Begin typing your search...

क्या रही होगी ऐसी मजबूरी! आखिर बिना स्क्रिप्ट पढ़े संजय दत्त ने क्यों शुरू कर दी थी फिल्म की शूटिंग

संजय दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. प्रोफेशनल के साथ-साथ एक्टर की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही. इतना ही नहीं, एक्टर की लाइफ पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था.

क्या रही होगी ऐसी मजबूरी! आखिर बिना स्क्रिप्ट पढ़े संजय दत्त ने क्यों शुरू कर दी थी फिल्म की शूटिंग
X
( Image Source:  Instagram/duttsanjay )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Nov 2024 4:07 PM IST

फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लिविंग मूवीज:फिल्ममेकिंग एंड द क्रिएटिव लाइफ सेशन के लिए स्पेशल गेस्ट थे. इस दौरान विधु ने मुन्ना भाई एमबीबीएस से जुड़ी कुछ बातें शेयर की. संजय दत्त की यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी.

क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए संजय नहीं बल्कि दूसरे स्टार को कास्ट किया गया था, लेकिन आखिर मौके पर एक्टर ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं फिल्म में जहीर के रोल के लिए संजय दत्त को चुना गया था.

शाहरुख थे पहली पसंद

खबरों के मुताबिक इस फिल्म में पहले शाहरुख खान मुन्ना भाई का रोल प्ले करने वाले थे, जबकि मकरंद देशपांडे सर्किट को सर्किट के लिए चुना गया था. हालांकि, इस सेशन में विधु ने कहा कि अगर मैंने उस एक्टर का नाम ले लिया, तो मेरी पत्नी मुझे मार डालेगी.

जहीर के रोल के लिए चुने गए थे संजय

फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने यह भी बताया कि संजय दत्त को पहले जहीर के लिए चुना गया था. बाद में इस रोल के लिए जिम्मी शेरगिल को कास्ट किया गया. साथ ही, उन्होंने कहा कि पहले लीड रोल किसी और स्टार को प्ले करना था, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने मना कर दिया.

संजय दत्त ने नहीं पढ़ी थी स्क्रिप्ट

इस पर विधु ने बताया कि यह बताने के बावजूद कि संजय इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. एक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी. इसके आगे उन्होंने कहा कि जब संजय आए, तो मैंने कहा 'तू मुन्ना भाई कर रहा है'. इस पर संजय का जवाब था कि आप जो कहोगे वो कर लूंगा. वह किसी भी किरदार के लिए पर्टिकुलर नहीं थे. चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें. वह स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ते. मैंने संजू को स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी. वह डेढ़ घंटे बाद मेरे पास आए और कहा कमाल की स्क्रिप्ट है. जबकि संजय ने एक भी पेज नहीं पढ़ा था.


bollywood movies
अगला लेख