कोंडा सुरेखा बयान पर Samantha Ruth Prabhu के फैंस हुए Naga Chaitanya से नाराज, ट्वीट कर सुनाई खरी खोटी
पिछले कई दिनों से सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य लाइमलाइट में बने हुए है. जब तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा ने दावा किया था कि केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से एक्ट्रेस सामंथा का तलाक हुआ... वह उस समय मंत्री थे और एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे. अब सामंथा के फैंस ने नागा से नाराजगी जताई है.

पिछले हफ्ते एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा ने दावा किया कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा था. पूरी फिल्म इंडस्ट्री - जिसमें खुद सामंथा और चैतन्य भी शामिल हैं उन्होंने सुरेखा की आलोचना की. जिसके बाद राजनेता ने अपना बयान वापस ले लिया. लेकिन भले ही सुरेखा को बहुत सारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, कई फैंस ने तुरंत चैतन्य को इस बात के नोटिस किया कि उन्होंने अपनी किसी भी स्टेटमेंट में अपनी एक्स वाइफ सामंथा का नाम नहीं लिया.
अब एक्स हैंडल पर सामंथा के फैंस ने चैतन्य के बयान वाले ट्वीट पर निशाना साधा है. एक फैंस एक ने लिखा, 'पति/पत्नी शब्द का इस्तेमाल करता रहा... एक बार भी उसका नाम नहीं ले सका.' एक अन्य ने कहा, 'आदमी इतनी बुरी तरह लड़खड़ाया, उसका नाम भी नहीं ले सकता.' अन्य फैंस ने हैरी पॉटर के खलनायक लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट का जिक्र करते हुए चुटकी ली और कहा, 'सामंथा वोल्डेमॉर्ट है, उसका नाम नहीं लिया जाना चाहिए.'
सामंथा को अपमानित किया
कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए चैतन्य से शिकायत करते हुए कहा कि चैतन्य अब तब बोले जब उनके परिवार को कीचड़ में घसीटा गया था, लेकिन जब तलाक के बाद सामंथा को अपमानित किया गया तो वह चुप रहे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एक्स पति या पत्नी', 'पहले पति' कुछ भी लेकिन अपना रियल नाम नहीं बता रहा है. सम्मान इतना गहरा है कि उसने उसे उन भेड़ियों के सामने फेंक दिया जिन्होंने उसे हर संभव तरीके से शर्मिंदा किया है.'
FilmIndustryWillNotTolerate
कोंडा सुरेखा की विवादित टिप्पणियों की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के भीतर बड़े पैमाने पर आलोचना हुई है. कई सेलेब्स और फिल्म निर्माताओं ने हैशटैग #FilmIndustryWillNotTolerate के साथ उनके खिलाफ ट्वीट किया है. चैतन्य और उनके पिता नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है.
क्या है मामला
तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव से जोड़ते हुए एक टिप्पणी की. सुरेखा ने अपने विवादित बयान में कहा, 'यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से एक्ट्रेस सामंथा का तलाक हुआ... वह उस समय मंत्री थे और एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे... वह ऐसा तब करते थे जब वह नशा करते हैं... हर कोई यह जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार - हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था.'