चिकनगुनिया होने के बावजूद वर्कआउट करने से बाज नहीं आ रही हैं Samantha Ruth Prabhu, शेयर की एक्ट्रेस ने क्लिप
सामंथा रुथ प्रभु ने एक क्लिप भी पोस्ट की जिसमें वह जिम के वर्कआउट करती नजर आ रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन से खुलासा किया कि वह हाल ही में चिकनगुनिया से पीड़ित थी. लेकिन अब उससे उबर रही है. आखिरी बार एक्ट्रेस को वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' में देखा गया था.

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है. शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है जिससे वह इससे उबर रही हैं. सामंथा ने एक क्लिप पोस्ट की जिसमें वह जिम के अंदर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. एक्सरसाइज करते समय एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की ऑउटफिट पहनी थी. उनकी बैक कैमरे की ओर थी.
क्लिप को शेयर करते हुए, सामंथा ने लिखा, 'जॉइंट पेन चिकनगुनिया से उबरना बहुत मजेदार है.' एक्ट्रेस जिन्हें आखिरी बार 'सिटाडेल: हनी बनी' में देखा गया था उन्होंने हाल ही में शेयर किया था कि शो के सेट पर उन्हें चोट लग गई थी. गलाट्टा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, सामंथा ने कहा था, 'मुझे चोट लगी थी और मैं उसके बाद नाम भूल गई थी. मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी. वह काफ़ी कुछ था. अब जब मैं इसके बारे में सोचती हूं, तो कोई भी मुझे अस्पताल नहीं ले गया किसी ने मुझसे नहीं पूछा.'
मैं तैयार नहीं थी
2022 में, सामंथा ने खुलासा किया कि उन्हें ऑटोइम्यून स्थिति मायोसिटिस का पता चला था. इंडिया टुडे से बात करते हुए सामंथा ने कहा था, 'मुझे अपनी बीमारी के बारे में लोगों के बीच जाने के लिए मजबूर किया गया. उस समय मेरी वूमेंस सेंट्रिक फिल्म रिलीज होने वाली थी. मैं तब बहुत बीमार थी. यह कठिन था और मैं तैयार नहीं थी. चारों ओर तरह-तरह की अटकलें चल रही थीं और गलत इन्फॉर्मेशन फैलाई जा रही थी.'
सामंथा की आखिरी अपीयरेंस एक्शन सीरीज़, सिटाडेल: हनी बनी में एक एजेंट के रूप में थी. यह सीता आर मेनन द्वारा लिखित और राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) द्वारा निर्देशित है. यह ग्लोबल सिटाडेल फ्रेंचाइजी की भारतीय किस्त है. 'सिटाडेल: हनी बनी' का प्रीमियर पिछले साल 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर हुआ था. इसमें वरुण धवन, के के मेनन, साकिब सलीम और सिकंदर खेर भी हैं.