सलमान की छोड़ी हुई इस फिल्म से शाहरुख बने थे सुपरस्टार, डायरेक्टर ने बताई किंग खान की जर्नी
किंग खान को पूरी दुनिया जानती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की हैं. शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाता है, लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों में नेगेटिव रोल भी प्ले किए हैं. क्या आप जानते हैं कि शाहरुख की पहली हिट फिल्म के लिए सलमान को कॉन्टैक्ट किया गया था?

इंडस्ट्री में शाहरुख किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड को कई रोमांटिक फिल्में दी हैं. इसके अलावा, शाहरुख ने कुछ नेगेटिव किरदार भी निभाए हैं. किंग खान की 1993 की फिल्म बाज़ीगर सुपरहिट हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख बाजीगर के लिए पहली पसंद नहीं थे?
फिल्म मेकर अब्बास और मस्तान बर्मावाला ने बताया था कि इन फिल्मों के लिए सलमान खान को चुना गया था, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने कुछ और ही सोचा था. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि 90 के दशक में क्या हुआ था?
अनिल कपूर थे फिल्म बाजीगर के लिए पहली पसंद
डायरेक्टर मस्तान ने बताया कि बाज़ीगर में शाहरुख को कास्ट करने से पहले उन्होंने दो स्टार्स से कॉन्टैक्ट किया था. सबसे पहले अनिल कपूर से पूछा था, लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया. इसके बाद हमने सलमान खान को अप्रोच किया, लेकिन वे उस समय राजश्री फिल्में कर रहे थे. ये सभी फैमिली वाली फिल्में थीं. इस पर सलीम साहब ने कहा कि सलमान के लिए इस तरह की फिल्में करना बहुत जल्दी है.
शाहरुख के पास गए थे मस्तान
अनिल और सलमान के बाद मस्तान आखिर में शाहरुख के पास गए और हम दोनों ने कहानी सुनाई. मस्तान ने बताया कि शाहरुख़ कहानी सुनते समय ज़मीन पर बैठे थे और हम सोफे पर थे. कहानी खत्म होने के बाद वह उठे और हमें गले लगाया और कहा'क्या कहानी है. मैं इस फिल्म में काम करूंगा.
बाजीगर फिल्म के बारे में
इस फिल्म में शाहरुख ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में काजोल और शिल्पा शेट्टी भी थीं. इस फिल्म में शाहरुख ने नेगेटिव रोल निभाया था, जिसे जनता ने खूब पसंद किया. यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म के बाद शाहरुख रातों-रात स्टार बन गए थे.
अब जल्द ही शाहरुख किंग फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में किंग खान अपनी बेटी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. अब देखना यह होगा कि क्या शाहरुख फिर से अपने फैंस का दिल जीत पाएंगे या नहीं?