Begin typing your search...

दोस्त की मौत से सदमे में सलमान खान, नम आंखों से दी विदाई, कैंसिल की सभी मीटिंग्स

बाबा सिद्दीकी राजनीति का एक बड़ा नाम थे. कल रात नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ऐसे में उनके करीबी रहे एक्टर सलमान खान सदमे में है. इस बीच सलमान ने अपनी सभी मीटिंग्ल कैंसिल कर दी हैं. साथ ही, जनता से प्राइवेसी की मांग भी की है.

दोस्त की मौत से सदमे में सलमान खान, नम आंखों से दी विदाई, कैंसिल की सभी मीटिंग्स
X
( Image Source:  Credit- @beingsalmankhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Oct 2024 7:27 PM IST

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इतना ही नहीं, सलमान खान को भी सीधी धमकी दी गई है. इस सब के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें उनके परिवार और बांद्रा स्थित घर को भी शामिल किया गया है.

ऐसे में सलमान ने अपनी सभी मीटिंग कैंसिल कर दी हैं. सलमान और बाबा सिद्दीकी का रिश्ता काफी अच्छा था. इस कारण से नेता की मौत की खबर ने सलमान को अंदर से झझकोर कर रख दिया है. सलमान सुबह-सुबह परिवार से मिलने गए और लगभग 3 बजे वापस लौटे.

सलमान ने दी नम आंखों से विदाई

जब सलमान बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने और वापस जाने की कोशिश कर रहे थे, तो वहां अफरा-तफरी मच गई. वायरल वीडियोज में सलमान बेहद उदास नजर आ रहे हैं. उन्होंने नेता को नम आंखों से विदाई दी.

सलमान ने की प्राइवेसी की मांग

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, खबर मिलने के बाद से ही सलमान बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और परिवार के साथ लगातार कॉन्टैक्ट में है. सलमान ने लास्ट राइट्स के भी इंतजाम किए. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान का परिवार भी मौजूदा स्थिति से परेशान है. साथ ही, पर्सनल स्पेस बनाए रखने की रिक्वेस्ट की है. इतना ही नहीं, सेफ्टी के चलते सलमान को करीबी लोगों से मिलने से भी रोक दिया गया है.

पुलिस ने किए दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने सिद्दीकी की हत्या के मामले में इंडियन ज्यूडिशियल कोड, आर्म एक्ट और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस केस में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कल रात करीब 9:15 बजे बांद्रा के खेरनगर में बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में एक गोली उनके सीने में लगी.

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सोशल पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने फेसबुक पर लिखा - "ओम, जय श्री राम, जय भारत. मैं जीवन का सार समझता हूं और धन और शरीर को धूल मानता हूं. मैंने वही किया जो सही था, दोस्ती का कर्तव्य निभाते हुए." "सलमान खान, हम यह युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई को अपनी जान गंवाने पर मजबूर कर दिया.


salman khan
अगला लेख