Begin typing your search...

Salman Khan ने के की गणपति पूजा, छोटे बच्चों के साथ पूजा में दिखा यह खास लुक

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर पूजा करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Salman Khan ने के की गणपति पूजा, छोटे बच्चों के साथ पूजा में दिखा यह खास लुक
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 8 Sept 2024 10:50 AM IST

गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो चुका है और पूरे देश में यह उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इससे एक्टर्स भी अछूते नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान गणपति बप्पा की पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. यह पूजा उनकी बहन अर्पिता के घर पर की गई. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके लुक पर.

सलमान खान ने की गणेश पूजा

इंस्टाग्राम पर सलमान खाना का पूजा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भूरे रंग की शर्ट और सफ़ेद पैंट पहनी थी. वह आयत के साथ आरती करते हुए नज़र आए.इस पूजा में अरबाज के बेटे अरहान खान और सोहेल के बच्चे निर्वाण खान और योहान खान भी पूजा करते हुए दिखे। इसके अलावा, इस पूजा में वरुण शर्मा, ओरी और यूलिया वंतूर भी पूजा का हिस्सा बने.

गणेश पूजा का हिस्सा बने ये लोग

इस वीडियो में सलमान खान का पूरा परिवार भगवान गणेश की भक्ति में लीन नज़र आ रहा है. बप्पा की पूजा में सलीम, सोहेल, अरबाज, यूलिया भी शामिल हुईं। वहीं, पूजा के लिए सोहेल, निरवान और योहान कैजुअल आउटफिट पहनें नज़र आएं। जबकि आयुष और अर्पिता एथनिक आउटफिट में दिखे। अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के बाद सलमान खान अंबानी के गणेश चतुर्थी के उत्सव में शामिल हुए.

सलमान खान वर्क फ्रंट

पिछले साल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी. यह फिल्म जनता को पसं नहीं आई थी. अब सलमान एआर मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्ट फिल्म 'सिकंदर' में नज़र आएंगे। वहीं, इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

यह फिल्म अगली ईद पर रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में सलमान ने फिल्म के सेट से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की थी। जिसमें सलमान ने हल्के नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी और पास में लगी स्क्रीन पर मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे थे। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "टीम #सिकंदर के साथ #ईद 2025 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ #साजिद नाडियाडवाला की #सिकंदर @a.r.murugadoss द्वारा निर्देशित सिनेमाघरों में ईद 2025 पर रिलीज़ होगी।"

salman khan
अगला लेख