Begin typing your search...

धमिकयों के बीच Salman Khan ने जारी रखी 'Sikandar' की शूटिंग, सेट पर अलर्ट है हाई सिक्योरिटी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के दो दिन बाद सुपरस्टार सलमान खान को गुरुवार, 7 नवंबर को एक और धमकी भरा मैसेज मिला. हालांकि दबंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग जारी रखी है. शूटिंग के दौरान पूरे होटल को हाई सेक्योरिटी में कर दिया जाता है.गेस्ट की दो स्क्रीनिंग की जाती है.

धमिकयों के बीच Salman Khan ने जारी रखी Sikandar की शूटिंग, सेट पर अलर्ट है हाई सिक्योरिटी
X
( Image Source:  Instagram : beingsalmankhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Nov 2024 1:23 PM IST

हाल ही में एक और धमकी भरे मैसेज का सामना करने के बावजूद सलमान खान ने हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू कर दी है. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रोडक्शन ने हाई सिक्योरिटी लागू की है. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार फिलहाल हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं.सुरक्षा चिंताओं के बीच उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शूटिंग प्लेस के एक हिस्से को सील कर दिया गया है, जिसमें खासतौर से फिल्म की टीम तक पहुंच बैन है.

ये सावधानियां शूटिंग के दौरान बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों का हिस्सा हैं. शूटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. एक एरिया में शूटिंग के दौरान पूरे होटल को हाई सेक्योरिटी में कर दिया जाता है.गेस्ट की दो स्क्रीनिंग की जाती है - एक होटल द्वारा और दूसरी सलमान की सुरक्षा टीम द्वारा. कसी की भी पहुंच को स्ट्रिकली कंट्रोल किया जाता है और वर्कर्स को रुटीन इन्वेस्टीगेशन से गुजरना पड़ता है. सलमान की सुरक्षा में सरकार द्वारा अधिकृत सुरक्षा शामिल है, जिसमें एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

यह सुरक्षा डिटेल खतरों के बीच उनके चल रहे काम को लेकर बढ़ाए गए उपायों का हिस्सा है. बता दें कि कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के दो दिन बाद सुपरस्टार सलमान खान को गुरुवार, 7 नवंबर को एक और धमकी भरा मैसेज मिला. एएनआई के मुताबिक मुंबई में वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

हिम्मत है तो उन्हें बचाकर दिखाए.

सलमान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उनका नाम जोड़ने वाले एक गाने पर एक और धमकी मिली है. यह धमकी गुरुवार आधी रात के आसपास मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली है जिससे सलमान की सुरक्षा की चिंता को और भी बढ़ा दिया है. धमकी भरे मैसेज में एक सॉन्ग का रेफ़्रेन्स दिया गया है. जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों के नाम पर एक गाना लिखा गया है. धमकी में कहा गया है कि जिम्मेदार सॉन्ग राइटर को एक महीने के अंदर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. धमकी भरे मैसेज में यह भी कहा गया कि सॉन्ग राइटर की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचाकर दिखाए.'

salman khanLawrence Bishnoibollywood
अगला लेख