Begin typing your search...

सगाई के खास मौके पर सायरा बानो ने बताया 'मोहब्बत में नहीं किए जाते सवाल', शेयर की दोनों की प्यारी फोटोज़

सायरा बानो का दिलीप कुमार के प्रति प्यार की कहानी जगजाहिर हैं. इसलिए उन्होंने केवल 22 साल की उम्र में ही दिलीप साहब से शादी रचा ली थी. दिलीप कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के वह सितारा थे, जिनका नाम आज भी बेहद अदब से लिया जाता है. दिलीप कुमार सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते थे.

सगाई के खास मौके पर सायरा बानो ने बताया मोहब्बत में नहीं किए जाते सवाल, शेयर की दोनों की प्यारी फोटोज़
X
Instagram- @sairabanu
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 2 Oct 2024 7:47 PM IST

सायरा बानो सुंदरता के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. सायरा बानो को उनके काम के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती हैं.

सायरा बानो और दिलीप कुमार 70 के दशक के सबसे मशहूर कपल्स में से एक थे. दोनों के बीच का प्यार साफ झलकता था. वहीं, आज सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी सगाई की फोटोज शेयर कर एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया है.अपनी पोस्ट के जरिए सायरा ने बताया है कि कैसे उन्होंने कभी भी उनके साथ बिताए गए समय के उतार-चढ़ाव और खुशी के पलों पर सवाल नहीं उठाया.

अपनी कुछ फोटो पोस्ट कर उन्होंने लिखा-"मोहब्बत में सवाल नहीं किए जाते" यह बात मैंने हेरा फेरी फिल्म में कही थी, और अब मैं सोचती हूं कि इस बात का क्या वैल्यू है . प्यार में अपने पार्टनर पर पूरी तरह से भरोसा करना चाहिए, इस हद तक कि सवाल करने की जरूरत ही खत्म हो जाती है. चाहे वह उतार-चढ़ाव हो या बीच के शांत पल, मैंने कभी भी उस पर शक या सवाल नहीं किया. मैंने बस प्यार किया. क्योंकि प्यार, आप देखिए, वह नींव है जिस पर बाकी सब कुछ खड़ा है. यह आपको किसी भी बोझ, शक या उम्मीद से मुक्त करता है, और केवल एक चीज़ पीछे छोड़ता है, भक्ति. और उस भक्ति में व्यक्ति प्रेम का सच्चा सार पाता है, एक ऐसा प्यार जो बिना शर्त, लिबरेटिंग और एंड्यूरिंग होता है. #इंगेजमेंट डे.

पहली नजर में दिलीप साहब को हो गया था प्यार

साल 11 अक्टूबर 1966 में दोनों ने शादी रचाई थी.सायरा बानो जब 22 साल की थी, तब उन्होंने दिलीप कुमार से शादी रचाई थी. इस समय दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी. दिलीप कुमार:द सब्सटेंस एंड द शैडो में उन्होंने बताया था कि वह पहली बार में ही सायरा को अपना दिल दे बैठे थे. दिलीप कुमार ने पहली बार सायरा को ब्रोकेड की साड़ी में देखा था.

50 साल बिताए साथ

सायरा बानो और दिलीप कुमार ने एक साथ 50 साल बिताए हैं. वहीं, साल 2021 में दिलीप कुमार की डेथ हो गई थी. इसके बाद से सायरा बानो काफी अकेली पड़ गई हैं.

अगला लेख