Begin typing your search...

Rupali Ganguly सेट पर करती थी Madalsa Sharma उर्फ काव्या की बैक बीचिंग, एक्ट्रेस ने कहा- लोग एक जैसे नहीं होते

मदालसा शर्मा ने 'अनुपमा' स्टार रूपाली गांगुली के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने सेट पर अपने मतभेदों और उनके बीच कैसे सुलह हुई, इस बारे में भी बात की. मदालसा उर्फ काव्या ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि रुपाली गांगुली शो के सेट पर उनकी बुराई करती है.

Rupali Ganguly सेट पर करती थी Madalsa Sharma उर्फ काव्या की बैक बीचिंग, एक्ट्रेस ने कहा- लोग एक जैसे नहीं होते
X
Image From Instagram : rupaliganguly
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Oct 2024 4:16 PM

रूपाली गांगुली-स्टारर 'अनुपमा' चार साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में कुछ एक्टर्स ने शो छोड़ दिया है. जिसमें से एक मदालसा शर्मा जो शुरुआत से शो का हिस्सा थीं और काव्या का किरदार निभाती थी.

उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी को-एक्टर रुपाली गांगुली के साथ ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री के बारें में बात की. मदालसा ने शेयर किया कि ऐसी कुछ घटनाएं थीं जहां उन्हें पता चला कि रूपाली ने उनकी पीठ पीछे उनके बारे में बात की, जिससे उन्हें दुख हुआ. लेकिन बाद में उन्होंने समझौता कर लिया.

मुझे दुख हुआ

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, जब मदालसा से रूपाली के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'कभी-कभी, मुझे लगता था कि कोई हमारे सामने एक निश्चित तरीके से है, लेकिन वे हमारी पीठ के पीछे एक जैसे नहीं हैं. कई बार मुझे लगा कि मेरे बारे में बहुत अच्छे तरीके से बातें नहीं कही गईं और जब मुझे पता चला तो मुझे दुख हुआ. एक्ट्रेस का कहना कि उनके मन में किसी के खिलाफ कुछ नहीं है हम एक्टर्स है और साथ में काम करते हैं.

इस तरह का व्यवहार करें

हालांकि इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह किन घटनाओं से ज्यादा हर्ट हुईं. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'ऐसी कुछ घटनाएं थीं जहां मैं वास्तव में हर्ट हुई थी. मेरा मतलब है कि मैंने आपके साथ ऐसा कुछ नहीं किया कि आप मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करें या अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो शायद मुझे समझ आ जाएगा कि कोई मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है, लेकिन जब मैंने कुछ नहीं किया है... तो मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा, 'किसी के बारें में पीठ पीछे कहने से अच्छा है कि उसके मुंह पर कहो. मदालसा ने अपने और रुपाली के बीच की ग़लतफहमी को खत्म कर लिया है.

किरदार में ज्यादा मसाला नहीं रहा

बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मदालसा ने शो छोड़ने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके करैक्टर में जबरदस्त डेवलपमेंट हुआ था, लेकिन पिछले एक साल में मुझे लगा कि कहानी वनराज, काव्या और अनुपमा से आगे बढ़ गई है.' एक्ट्रेस का कहना है कि अब उनके किरदार में ज्यादा मसाला या चिंगारी नहीं बची थी. उन्होंने कहा, 'अगर काव्या ने ग्रे रोल को निभाना जारी रखा होता तो, वह शो का हिस्सा बनी रहती.

अगला लेख