Begin typing your search...

Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिवील किया जुड़वा बेटियों का चेहरा, फैंस ने कहा- बेहद क्यूट है

साल 2023 में रुबीना दिलैक ने अपनी जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, जिनका चेहरा अभी तक नहीं देखा गया था. अब रुबीना और अभिनव शुक्ला ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने फैंस को दोनों बेटियों का चेहरा दिखा दिया है. हर कोई एधा और जीवा की क्यूटनेस देखकर अपना दिल हार बैठा है. वहीं टीवी सेलेब्स ने भी इस टीवी कपल को बधाई दी है.

Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिवील किया जुड़वा बेटियों का चेहरा, फैंस ने कहा- बेहद क्यूट है
X
Image From Instagram :rubinadilaik
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Oct 2024 3:12 PM

टीवी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने फैंस को एक तोहफा दिया. इस कपल ने पहली बार अपनी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. रूबीना और अभिनव ने 27 नवंबर, 2023 को अपनी जुड़वां बेटियों, एधा और जीवा का स्वागत किया था. जिनका फेस इस साल की नवरात्री में रिवील कर दिया है.

नवरात्रि के मौके पर अभिनव और रूबीना ने अपने बच्चों की कई तस्वीरें शेयर कीं. इंस्टाग्राम पर रूबीना और अभिनव ने अपने जुड़वा बच्चों की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर, एधा और जीवा का इंट्रो करा रहे हैं.पेसेंस के साथ इंतजार करने के लिए आप सभी को धन्यवाद.' जबकि भारती सिंह ने पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, “जय माता दी,” सुगंधा मिश्रा ने कहा, 'बहुत सुंदर .. माता रानी की तरह खूबसूरत .. मिनी मां दुर्गा भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.'

बिल्कुल मां की तरह है

एक फैन की कॉमेंट में कहा, 'एक रूबीना मैम जैसा दिख रही है और दूसरा अभिनव सर जैसा दिख रही है... आपको हैप्पी नवरात्रि.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'वाओ एक बिल्कुल मां की तरह है एक बिल्कुल पापा बहुत सुंदर.' रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को आखिरी बार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' 14 में एक साथ देखा गया था जिसमें रुबिना सीजन की विजेता भी बनी थीं.

शुभकामाएं भेजे

रूबीना और अभिनव ने जून 2018 में शिमला में शादी की. इस कपल ने सितंबर 2023 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपनी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की थी. 27 दिसंबर, 2023 को कपल ने शेयर करते हुए लिखा था, 'यह शेयर करते हुए एक्साइटेड और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां, जीवा और एधा आज एक महीने की हो गई हैं… गुरुपर्व के शुभ दिन पर यूनिवर्स ने हमें आशीर्वाद दिया है! हमारी एंजेल्स के लिए अपनी शुभकामाएं भेजे.'

'किसी ने बताया नहीं'

बता दें कि रुबीना एक्ट्रेस होने के साथ एक यूट्यूबर भी है और अपना पॉडकास्ट चलाती है, जिसके नाम है 'किसी ने बताया नहीं'. उनके इस पॉडकास्ट में अब तक कई फीमेल सेलेब्स आ चुकी हैं जिन्होंने अपनी प्रेगनेंसी और मदरहुड के खास अनुभव शेयर किए. हाल ही में पूर्व एक्ट्रेस सना खान आई थी जिन्होंने अपने स्टारडम को छोड़कर आध्यात्मिक जर्नी के बारें में बात की. इससे पहले उनके पॉडकास्ट में कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा,देबोलीना बनर्जी,किश्वर मर्चेट,भारती सिंह,असगर अली समेत निशा रावल पॉडकास्ट का हिस्सा बनी.

अगला लेख