रोनित रॉय और साक्षी तंवर ने बहुत पैसा कमाया है! अपने को-एक्टर की मोटी कमाई पर Ram Kapoor का खुलासा
टीवी कलाकार फिल्मी सितारों की तरह भारी-भरकम फीस तो नहीं पाते, लेकिन अगर किसी का शो लंबे समय तक हिट रहता है, तो उन्हें ऐसा मंथली पे चेक मिलता है जो सालो तक जीने के लिए काफी हो सकता है.

टेलीविज़न की दुनिया में लंबे समय से अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले राम कपूर ने हाल ही में 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ एक इंटरव्यू में टेलीविजन इंडस्ट्री की कुछ बेहद दिलचस्प और ईमानदार बातें शेयर की. चाहे वो एक एक्टर के स्ट्रगल की कहानी हो, या फिर सफलता के बाद पैसे के सही इस्तेमाल की सीख – राम कपूर ने अपने पर्सनल एक्सपेरिएंसेस के ज़रिए इंडस्ट्री की हकीकत को सामने रखा.
राम कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज़ 1500 महीने की तनख्वाह से की थी. शुरुआती समय में जब वे स्ट्रगल कर रहे थे, तब उन्हें पत्नी गौतमी कपूर की इनकम पर डिपेंड रहना पड़ा. लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे उन्होंने खुद को टीवी पर स्टैब्लिश किया, उनकी मेहनत रंग लाई और वह टेलीविज़न के सबसे हाई पेड एक्टर्स में से एक बन गए.
टीवी में ज्यादा ज्यादा पैसे नहीं मिलते
उन्होंने कहा कि टीवी कलाकार फिल्मी सितारों की तरह भारी-भरकम फीस तो नहीं पाते, लेकिन अगर किसी का शो लंबे समय तक हिट रहता है, तो उन्हें ऐसा मंथली पे चेक मिलता है जो सालो तक जीने के लिए काफी हो सकता है. राम का कहना है कि अगर कोई टीवी शो सात-आठ साल तक चलता है, तो उस दौरान मिलने वाली सैलरी से आप इतना कमा सकते हैं कि अपने और अगली तीन-चार जनरेशन का भविष्य सुरक्षित कर लें.'
सफलता की अहमियत उन्हें पता थी
राम कपूर ने अपने साथी कलाकारों रोनित रॉय और साक्षी तंवर का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे इन दोनों ने टेलीविज़न इंडस्ट्री में मिली सफलता को सही तरीके से हैंडल किया और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के जरिए फाइनेंसियल स्टेबिलिटी हासिल की. उन्होंने कहा, 'रोनित रॉय ने टीवी में आने से पहले फिल्में की थी लेकिन वो फेल हो गए. उनके पास खाने के पैसे नहीं थे,फिर एकता कपूर ने उन्हें ब्रेक दिया और उन्होंने टेलीविज़न में नई शुरुआत की क्योंकि उन्होंने असफलता देखी थी, इसीलिए सफलता की अहमियत उन्हें अच्छे से पता थी. उन्होंने अपने पैसे समझदारी से इन्वेस्ट किए आज उनके पास कई घर हैं, गोवा में विला है, वकेशन होम्स हैं.' इसी तरह साक्षी तंवर के बारे में उन्होंने कहा:साक्षी बहुत ही शांत और समझदार लड़की है. उसे मेरी तरह लग्ज़री कारों का शौक नहीं है, लेकिन उसने अपनी कमाई इतनी होशियारी से संभाली है कि वह छह पीढ़ियों के लिए तैयार है.'
जो सही इस्तेमाल नहीं करते वो गायब हो जाते हैं
राम कपूर ने यह भी कहा कि उन्होंने रोनित से ही निवेश की कला सीखी और खुद भी लंबे समय तक भारी सैलरी लेकर, उन्हें समझदारी से इन्वेस्ट करते रहे. लेकिन उन्होंने साथ ही यह वार्निंग भी दी कि टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग भी हैं, जो हिट शो के दौरान फिजूल खर्ची करते हैं और शो खत्म होते ही गायब हो जाते हैं, क्योंकि उनके पास कोई योजना नहीं होती.
‘मिस्त्री’ में जर्मोफोबिक जासूस का दिलचस्प किरदार
राम कपूर इन दिनों JioCinema पर आने वाले शो ‘मिस्त्री’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वह अरमान मिस्त्री नामक एक पूर्व जासूस की भूमिका में हैं, जो जर्मोफोबिया (गंदगी से डर) और ओसीडी (Obsessive-Compulsive Disorder) जैसे मेन्टल स्ट्रगल से जूझता है. कहानी में मिस्त्री कई फोबियाओं से ग्रस्त एक बेहद प्रतिभाशाली लेकिन पेचीदा इंसान हैं, जो सालों बाद एक कंसलटेंट के रूप में मुंबई पुलिस से दोबारा जुड़ते हैं. उनकी गहरी समझ और शार्प ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स उन्हें ऐसे मामलों को सुलझाने में मदद करती है जिन्हें आम पुलिस अधिकारी भी नहीं सुलझा पाते.
हालांकि, शो को लेकर एक विवाद भी सामने आया था. प्रमोशन के दौरान राम कपूर पर प्रमोशनल टीम की महिलाओं के साथ यौन रूप से अनुचित टिप्पणियाँ करने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें प्रमोशनल कैंपिंग से हटा दिया गया. हालांकि, शो की कहानी और राम का किरदार लोगों का ध्यान खींच रहा है और मोना सिंह के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है.