Begin typing your search...

Riddhima Kapoor के इस फैसले से आत्महत्या कर लेते Rishi Kapoor, स्टारडम के इस बदसूरत पक्ष से डरते थे दिवगंत एक्टर

रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज़ के साथ स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की. वह एक फिल्मी परिवार में पली-बढ़ीं लेकिन उन्होंने कभी अपने पिता ऋषि कपूर के सामने फिल्मों में आने की इच्छा जाहिर नहीं की. नीतू ने शेयर किया कि उनकी बेटी अगर इंडस्ट्री में होती तो अपने टैलेंट से किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती थी. लेकिन अपने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए उसने कभी एक्ट्रेस बनने की बात नहीं की.

Riddhima Kapoor के इस फैसले से आत्महत्या कर लेते Rishi Kapoor, स्टारडम के इस बदसूरत पक्ष से डरते थे दिवगंत एक्टर
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Nov 2024 3:36 PM IST

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की 'फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स' से स्क्रीन पर डेब्यू किया है. दिग्गज फिल्म निर्माता-एक्टर राज कपूर की पोती रिद्धिमा बॉलीवुड परिवार में पली-बढ़ीं, लेकिन जहां उनके भाई रणबीर भी एक फिल्म स्टार हैं वहीं उनकी बहन रिद्धिमा को फिल्मों से दूर रहना पड़ा. नीतू कपूर के मुताबिक रिद्धिमा को हमेशा से पता था कि अगर उन्होंने कभी फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने में कोई दिलचस्पी दिखाई, तो इससे उनके पिता नाराज़ हो जाएंगे.

अपने पिता की मानसिक शांति के लिए रिद्धिमा ने फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया. नीतू ने ऋषि कपूर की बायोग्राफिक ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में रिद्धिमा के फैसले के बारे में बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि रिद्धिमा यह जानते हुए बड़ी हुई कि अगर उसने कभी अपने पिता से कहा कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती है तो वह आत्महत्या कर लेंगे. नीतू ने स्वीकार किया कि रिद्धिमा में एक एक्ट्रेस बनने की प्रतिभा थी, लेकिन वह अपने सपने को जाहिर करने से कतराती थी क्योंकि उसे पता था कि उसके पिता उसे एक्ट्रेस नहीं बनने देगें.

किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती थी

नीतू ने शेयर किया कि उनकी बेटी अगर इंडस्ट्री में होती तो अपने टैलेंट से किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती थी. लेकिन अपने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए उसने कभी एक्ट्रेस बनने की बात नहीं की. नीतू का कहना है कि ऋषि एक्ट्रेस के बारें में बुरा नहीं सोचते या उन्हें नहीं लगता कि लड़कियों को फिल्मों में काम नहीं करना चाहिए. लेकिन वह अपनी पत्नी और बच्चों के प्रति बहुत ज़्यादा पॉजेसिव है. रिद्धिमा अपने पिता को अच्छी तरह समझती थी. उनके मन की शांति के लिए उसने कभी भी एक्टिंग को करियर के रूप में अपनाने की कोशिश नहीं की. इसके बजाय उसने कहा, 'मैं कपड़े डिज़ाइन करना चाहती हूं और बॉब (ऋषि) ने खुशी-खुशी उसे पढ़ने के लिए लंदन भेज दिया.

स्टारडम के एक बदसूरत पक्ष

नीतू, जिन्होंने 21 साल की उम्र में अपना करियर भी छोड़ दिया उन्होंने कहा कि ऋषि स्टारडम के एक बदसूरत पक्ष से डरते थे और वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी उस झंझट में पड़े जहां टैब्लॉयड्स उसके पर्सनल लाइफ और लव अफेयर्स के बारे में लिखते. स्टारडम के इस बदसूरत पक्ष ने मेरे पति को डरा दिया और वह अपनी बेटी को उस झंझट में उलझा हुआ नहीं देखना चाहते थे. नीतू का कहना है कि उनकी ऋषि को रिद्धिमा की चिंता तब तक रही जब उसने भरत से शादी नहीं कर ली.

बहू-बेटियां रही कैमरे से दूर

उन दिनों कपूर खानदान की महिलाएं कैमरे से दूर रहने के लिए जानी जाती थीं. राज कपूर की बेटियां और भतीजियां कभी फ़िल्मों का हिस्सा नहीं रहीं. उनकी बहुएं बबीता और नीतू कपूर ने भी शादी के तुरंत बाद ही एक्टिंग से संन्यास ले लिया. बबीता और रणधीर कपूर की बेटियों करिश्मा और करीना का पालन-पोषण उनकी मां ने किया. वे काफ़ी हद तक उनकी मदद की वजह से फ़िल्मों में आईं.

अगला लेख