ऋचा चड्ढा कभी खेलती थीं कबड्डी, फिर कैसे बनी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस?
ऋचा चड्ढा एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, अपने करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी कर सभी को चौंका दिया. लेकिन एक बार संजय लीला भंसाली की फिल्म से उन्होंने बता दिया कि एक्टिंग के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं.

ऋचा चड्ढा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मसान, गैंग्स ऑफ वासेपुर और फुकरे जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. आज उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में गिना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋचा हमेशा से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. इस चकाचौंध से भरी दुनिया में कदम रखने से पहले वह प्लेयर रह चुकी हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ जो ऋचा ने इस लाइन को चुना. ऋचा चड्ढा के बर्थडे के खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से.
ऋचा चड्ढा पंजाबी हैं, लेकिन उन्होंने अमृतसर में काफी कम समय बिताया, क्योंकि वह जल्दी ही दिल्ली आ गई थीं. वह एक समय था, जब एक्ट्रेस स्कूल में कबड्डी खेला करती थी. उन्हें स्पोर्ट्स काफी पसंद था, लेकिन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. मॉडलिंग करते वक्त उनका इंटरेस्ट एक्टिंग की ओर बढ़ने लगा. इसके चलते ऋचा ने थिएटर ज्वाइन किया.
पहली फिल्म हुई फ्लॉप
थिएटर के दौरान ऋचा ने कई प्ले किए. नाटक करते-करते एक दिन एक्ट्रेस की किस्मत बदली और उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिला. ऋचा ने साल 2008 में ‘ओए लकी लकी ओए’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसके बाद एक फिल्म ने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया.
अनुराग कश्यप की फिल्म से बनीं स्टार
साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में ऋचा को कास्ट किया गया. इस फिल्म में ऋचा को मनोज बाजपेयी की पत्नी का रोल मिला. बस इस रोल में एक्ट्रेस ने पूरी जान डाल दी. जनता ने फिल्म और ऋचा चड्ढा दोनों को खूब पसंद किया. यहां से ऋचा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर कई हिट फिल्मों में काम किया.
हीरामंडी से दोबारा छाई एक्ट्रेस
इस साल संजय लीला भंसाली की ड्रामा सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. इस सीरीज में ऋचा चड्ढा ने दोबारा साबित कर दिया कि एक्टिंग के मामले में वह किसी से कम नहीं है. इस सीरीज में एक डांस सीन के लिए ड्रिंक पी थी.