Begin typing your search...

Sushant Singh Rajput मामले में Rhea Chakraborty और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है. सीबीआई ने 2020 में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनकी मां संध्या चक्रवर्ती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.

Sushant Singh Rajput मामले में Rhea Chakraborty और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
X
( Image Source:  Instagram : rhea_chakraborty )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Oct 2024 2:11 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpu) की मौत के बाद उनके खिलाफ जारी सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर को रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा. बेंच ने महाराष्ट्र राज्य पर बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सिर्फ इसलिए चुनौती देने का आरोप लगाया क्योंकि आरोपी हाई-प्रोफाइल बैकग्राउंड से हैं.

सीबीआई ने 2020 में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनकी मां संध्या चक्रवर्ती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. ऐसा तब हुआ जब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए पटना में एफआईआर दर्ज कराई. इसके तुरंत बाद मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने लुकआउट सर्कुलर जारी करने के कारणों की कमी का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया था. इसके अलावा, बेंच ने कहा था कि एक्ट्रेस और उनके परिवार हाई-प्रोफाइल बैकग्राउंड है और उन्होंने जांच एजेंसियों के साथ भी सहयोग किया था.

15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ की गई थी. ईडी की जांच उनकी आय, इन्वेस्टमेंट और प्रोफेशनल डील पर फोकस्ड थी. जो राजपूत के परिवार द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद शुरू की गई थी. दिवगंत एक्टर के परिवार का रिया पर आरोप था कि उन्होंने अवैध रूप से राजपूत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया.

क्या है लुक आउट सर्कुलर

लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) एक नोटिस है जिसके जरिए सरकार किसी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक लगाती है. इसका उद्देश्य उन लोगों को देश में प्रवेश करने या छोड़ने से रोकना है जिनके खिलाफ यह नोटिस जारी किया गया है. लुक आउट सर्कुलर को लुक आउट नोटिस भी कहा जाता है.

फ्लैट में मृत पाए गए थें सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन में अपने काम के लिए जाने जाते थे. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने लोकप्रिय टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अपनी भूमिका मानव के लिए खूब प्रसिद्धि हासिल की. उनकी कुछ खास फिल्मों में 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे' और 'दिल बेचारा' शामिल हैं. सुशांत को उनकी एक्टिंग स्किल के अलावा साइंस और स्पेस के प्रति उनके जुनून समेत उनके इंटेलिजेंस एक्टिविटीज़ के लिए भी जाना जाता था. जून 2020 में उनके निधन पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था. एक्टर अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थें.

bollywood
अगला लेख