'Laughter Chefs' के सेट पर Reem Shaikh के चेहरे पर पड़े थें गर्म तेल के छीटें, अब रिकवर कर रही हैं एक्ट्रेस
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रीम शेख के साथ 'लाफ्टर शेफ' में एक हादसा हुआ था. जिसमें शो के दौरान उनके चेहरे पर तेल के गर्म छीटें पड़ने से एक्ट्रेस घायल हो गई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अब अपनी हेल्थ अपडेट की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Shaikh) हाल ही में कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के सेट पर चेहरे पर चोट लगने से घायल हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने ट्रीटमेंट प्रोसेस की डिटेल देने वाली तस्वीरों के अलावा, अपने हेल्थ पर अपडेट शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. रीम ने इंस्टाग्राम पर अपने जले हुए स्पॉट्स की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह रिकवर होती दिखाई दे रही हैं.
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मैं ठीक हो गई हूं..जो महिला ईश्वर से शक्ति प्राप्त करती है उसे कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती...अल्लाह का शुक्र है.' मिड डे की रिपोर्ट मुताबिक रीम 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर कुकिंग टास्क के दौरान हादसे का शिकार हो गई थी. खाना बनाते समय चेहरे पर गर्म तेल छींटे आने से वह घायल हो गईं. कलर्स टीवी ने एपिसोड का प्रोमो जारी किया था, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है.
रिकवरी से खुश हैं फैंस
हालांकि अब रीम के फैंस उनके जल्द ठीक होने से बेहद खुश हैं और एक्ट्रेस की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप मजबूत और सुंदर है.' दूसरे ने लिखा, 'नाजुक फिर भी मजबूत. आप पर बहुत गर्व है.' तीसरे ने लिखा, 'रीम अलहम्दुलिल्लाह आप निश्चित रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगी, कृपया अपना और अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखें...इंशा अल्लाह आप पूरी तरह से अच्छे हो जाएंगे.
चेहरे पर पड़े थे गर्म तेल के छीटें
बता दें कि बीते 3 सितंबर को रीम ने अपने इंस्टा हैंडल पर चेहरे पर जले हुए निशान को दिखाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, 'मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे उस घटना से बचाया जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी. हर चीज़ के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करें. मुझे बड़ी मुस्कुराहट के साथ इस स्थिति को संभालने की ताकत देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया. बता दें कि खाने बनाने के टास्क के दौरान उनके चेहरे पर गर्म तेल के छीटें पड़ गए थें. जिसकी वजह से उनके चेहरे पर चोट आई थी.
इन टीवी शो में आईं हैं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो रीम ने 'वजीर' और 'गुल मकई' जैसी फिल्मों में काम किया है. वह 'नीर भरे तेरे नैना' 'देवी', 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' और 'तेरे इश्क में घायल' जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए भी जानी जाती हैं. वह अब भारती सिंह द्वारा होस्ट किए गए 'लाफ्टर शेफ्स' का हिस्सा हैं, जिसमें एली गोनी, अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, रीम शेख, जन्नत जुबैर, विक्की जैन, निया शर्मा और अन्य उनके को-कंटेस्टेंट हैं.