Begin typing your search...

बड़े दिल वाली हैं Raveena Tandon, न्यूली मैरिड कपल को गिफ्ट में दिया अपनी शादी का कंगन

इंटरनेट पर रवीना टंडन की एक वीडियो ने सनसनी मचा दी जब वह एक सामूहिक विवाह में पहुंची। यहां एक्ट्रेस न्यूली मैरिड कपल को अपनी शादी का कंगन गिफ्ट में दिया जो अब उनके फैंस का दिल जीत रहा है. इस दरियादिली पर उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बड़े दिल वाली हैं Raveena Tandon, न्यूली मैरिड कपल को गिफ्ट में दिया अपनी शादी का कंगन
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Feb 2025 8:14 AM

बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन (Raveena Tandon) हाल ही में एक सामूहिक विवाह में पहुंची, जहां उन्होंने एक न्यूली मैरिड कपल को ऐसा तोहफा दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शनिवार को, एक पैपराजी ने बीएमसी चॉल में मोहसिन हैदर द्वारा आयोजित एक मास मैरिज सेरेमनी में भाग लेने वाली रवीना का एक वीडियो शेयर किया. कार्यक्रम के दौरान एक्ट्रेस को दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादी का कंगन गिफ्ट में देती नजर आईं.

उन्होंने दूल्हा दुल्हन को कंगन पहनाते समय उसकी खासियत बताई. एक्ट्रेस ने कहा, 'यह कंगन उनके लिए बेहद खास है क्योंकि पंजाबी शादी में, दुल्हनें 40 दिनों तक चूड़ा पहनती हैं और वह अपनी शादी के बाद से ये दो कंगन पहन रही हैं. जिसे मैं एक दुल्हन को तोहफे में दे रही हूं जिस पर मेरा नाम लिखा हुआ है और दूसरा, जिस पर मेरे पति का नाम है, दूल्हे को दूंगी.'

बड़े दिल वाली हैं रवीना

रवीना की इस दरियादिली पर उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. जैसे ही रवीना ने कपल को अपने कंगन पहनाए वहां मौजूद लोगों ने उनके लिए तालियां बजाई. वहीं दूल्हा-दुल्हन भी इस खास तोहफे को पाने के बाद अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाए.

फैंस का जीता दिल

हैवी गोल्डन एम्ब्रायडरी वाले रेड कुर्ता सेट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस ने भी उनके इस अंदाज की तारीफ की. जिससे कॉमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कहा, 'एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे आप.' दूसरे ने कहा, 'रवीना बहुत हंबल और काइंड हैं.' एक अन्य ने कहा, 'एक शानदार एक्ट्रेस और एक काइंड पर्सन

bollywoodbollywood movies
अगला लेख