Begin typing your search...

बॉलीवुड की सबसे रिचेस्ट कपूर, पर फिल्म का चार्ज करती हैं 15 करोड़, 550 करोड़ की नेट वॉर्थ

जीक्यू के रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कपिल शर्मा के शो में खुद को आलिया भट्ट कपूर बताने वाली एक्ट्रेस की अनुमानित नेट वॉर्थ 550 करोड़ है. यह उन्हें भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक बनाता है.

बॉलीवुड की सबसे रिचेस्ट कपूर, पर फिल्म का चार्ज करती हैं 15 करोड़, 550 करोड़ की नेट वॉर्थ
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Feb 2025 7:06 AM IST

कपूर परिवार को लंबे समय से भारतीय सिनेमा का पहला परिवार माना जाता है. लगभग एक सदी से, इस कपूर परिवार हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रहा है. इसके कारण उनमें से कई बेहद सफल और शोबिज़ के सबसे रिचेस्ट लोगों में से एक बन गए हैं. उनमें से सबसे अमीर की कीमत 550 करोड़ है. रणबीर कपूर से शादी के बाद कपूर खानदान में कदम रखने वाली आलिया भट्ट अब बॉलीवुड की सबसे अमीर कपूर हैं.

जीक्यू के रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कपिल शर्मा के शो में खुद को आलिया भट्ट कपूर बताने वाली एक्ट्रेस की अनुमानित नेट वॉर्थ 550 करोड़ है. यह उन्हें भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक बनाता है. उनकी ननद करीना कपूर 500 करोड़ की नेट वर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं उनके पति और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर 345 करोड़ की नेट वॉर्थ के साथ टॉप थ्री में हैं.

वहीं 2012 में अपनी आखिरी फिल्म 'डेंजरस इश्क' के बाद से करिश्मा लीड रोल में नहीं आई. हालांकि पिछले साल उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया था. इंडस्ट्री में कम काम करने के बावजूद वह फाइनेंसियल और पर्सनली रूप से लगातार आगे बढ़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 85-90 करोड़. उनकी कमाई विज्ञापन, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट समेत अन्य सोर्स से होती.

15 करोड़ चार्ज करती हैं

आलिया भट्ट निश्चित रूप से अपनी जनरेशन की सबसे सक्सेसफुल और डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स की डिमांडेड स्टार्स में एक हैं. जिन्होंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'उड़ता पंजाब', 'हाईवे', गली बॉय और 'राजी' जैसी शानदार फिल्में दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया पर फिल्म का 15 करोड़ और प्रति एंडोर्समेंट का 9 करोड़ तक चार्ज करती हैं.

'अल्फा' में दिखाई आलिया

आलिया किड्स वियर क्लोथिंग ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' की मालिक हैं. आलिया अगली बार वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड डिटेक्टिव थ्रिलर 'अल्फा' में दिखाई देंगी, फिल्म में उनके साथ शरवरी भी हैं. यह 2025 में किसी समय रिलीज़ होगी. एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है. पीरियड ड्रामा में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं.

Alia BhattKareena kapoorbollywood
अगला लेख