TRP Report: गिरी ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग, टॉप 2 में अनुपमा, जानें कौन-सा सीरियल है नंबर वन?
यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुपमा टीवी जगत का सबसे फेमस शो है, लेकिन काफी लंबे टाइम से इस सीरियल की रेटिंग गिर रही थी, लेकिन अब टीआरपी में सुधार आया है. इस बार अनुपमा टॉप 2 में शामिल है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी टीवी सीरियल का क्रेज कम नहीं हुआ है. टीवी पर कई बेहतरीन सीरियल आते हैं, जिन्हें ऑडियसं बड़े शौक से देखती है. वहीं, टीआरपी रेटिंग के जरिए ऑडियंस को पता चलता है कि पिछले हफ्ते उनके पंसदीदा शो ने कैसा परफॉर्म किया था. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, क्योंकि कई शो की रेटिंग में उतार-चढ़ाव आया है.
काफी लंबे समय से कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा टीआरपी चार्ट पर धूम मचा रहा है. यह शो टॉप वन पर है और ऑडियंस का पसंदीदा डेली सोप बन गया है. उड़ने की आशा सीरियल में मिडिल क्लास की जिंदगी से जुड़ी चुनौतियां दिखाई जाती हैं.
टॉप 2 में अनुपमा
आखिरकार, रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टॉप 2 में वापस आ गई है. पिछले कुछ हफ्तों से अनुपमा की रैंक में बड़ी गिरावट देखी गई थी. पिछली रिपोर्ट में जहां अनुपमा तीसरे नंबर पर था. वहीं इस बार शो की रेटिंग में सुधार हुआ है. फिलहाल, कहानी राही और प्रेम के प्रेम ट्रैक और प्रेम के रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है.
गुम है किसी के प्यार में की बड़ी रैंकिंग
पिछली टीआरपी रिपोर्ट में गुम है किसी के प्यार में 5वें नंबर पर था, लेकिन इस बार टीआरपी बढ़ी है और यह सीरियल चार्ट में तीसरे नंबर पर है. जैसा कि शो जल्द ही एक छलांग लगाने के लिए तैयार है.इसमें फिलहाल दिखाया गया कि कैसे सावी और रजत एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं और गलतफहमियों से निपटते हैं.
चौथे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी
पिछले कई हफ्तों से एडवोकेट अंजलि अवस्थी टीआरपी की लिस्ट में चौथे पर ही है. इस हफ्ते श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया जाता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
सबसे लंबे समय तक चलने वाला ये रिश्ता क्या कहलाता है पांचवे नंबर पर है. पिछली टीआरपी रिपोर्ट में शो दूसरे नंबर पर था, लेकिन इस हफ्ते इसकी रेटिंग गिर गई. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर यह शो वर्तमान में अभिरा और अरमान के मतभेदों के इर्द-गिर्द घूमता है.