Begin typing your search...

फिल्म 'Thama' में साथ नजर आएंगे Rashmika Mandanna और Ayushmann Khurrana, सेट से शेयर किया वीडियो

'मुंज्या' फेम निर्देशक आदित्य सरपोतदार इस फिल्म 'थामा' का निर्देशन कर रहे हैं. जिसमें पहले बार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.

फिल्म Thama में साथ नजर आएंगे Rashmika Mandanna और Ayushmann Khurrana, सेट से शेयर किया वीडियो
X
( Image Source:  instagram.com/ayushmannk )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Nov 2025 5:04 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बार फिल्म 'थामा' में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. आयुष्मान और रश्मिका मंदाना ने सोमवार को सेट से एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया.

जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि आप थामा-के-दार छुट्टियां बिता रहे होंगे...2025 में मिलेंगे. हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल होने पर अपनी खुशी शेयर करते हुए एक्टर ने पहले एक प्रेस नोट में कहा था, 'मैं एक्साइटेड हूं कि दिनेश विजान को लगता है कि यह मेरे लिए उनके ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में और 'थामा' के रूप में प्रवेश करने का सबसे अच्छा समय है.

सालों तक याद रखेंगे

एक्टर ने आगे कहा, 'स्त्री 2 के हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऑल टाइम सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने के बाद, मैं इस यूनिवर्स की विरासत का हिस्सा बनने के लिए बे-सब्र हूं क्योंकि यह आगे बढ़ रही है और दर्शकों को एक ड्रामेटिक एक्सपीरियंस देने के लिए भी जिम्मेदार महसूस करता हूं जिसे वे सालों तक याद रखेंगे.'

फिल्म में होंगे नवाजुद्दीन

मुंज्या फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि दिनेश विजान और अमर कौशिक 'थामा' के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा द्वारा लिखी गई है. मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रेसेंटेड 'थामा' दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है और इसमें परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. दोनों स्टार के वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान को आखिरी बार 'ड्रीम गर्ल' 2 में देखा गया था. जिसमें उनके साथ अनन्या पांडेय नजर आईं. बॉक्सऑफिस पर यह फिल्म बेहद सफल रही. वहीं रश्मिका को इस साल आई पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली की भूमिका दोहराते देखा गया. अल्लू अर्जुन स्टार यह फिल्म इस साल के अंत में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

अगला लेख