Begin typing your search...

Tripti Dimri फिनलैंड में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मना रही हैं वेकेशन, शेयर की स्नोफॉल की वीडियो

एक क्लिप में तृप्ति स्नोफॉल को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. लेकिन इन पोस्ट से साफ़ पता चलता है कि उनके र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंटऔर तृप्ति फिनलैंड में अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं

Tripti Dimri फिनलैंड में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मना रही हैं वेकेशन, शेयर की स्नोफॉल की वीडियो
X
( Image Source:  Instagram : tripti_dimri )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Dec 2024 12:08 PM IST

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और उनके र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट नए साल का जश्न मनाने के लिए फिनलैंड गए हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक जैसी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिससे पता चलता है कि वे अपना समय कैसे बिता रहे हैं। एक वीडियो में तृप्ति ने प्लेस को रोवनेमी के रूप में जियो-टैग किया.

एक क्लिप में तृप्ति स्नोफॉल को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बर्फ के टुकड़े और मुस्कान...आज का दिन मेरी लाइफ के सबसे हैप्पी चैप्टर्स में से एक जैसा लगता है.' वह ब्लैक और रेड विंटर वियर पहने नजर आईं.

सैम की भी सेम पोस्ट

वहीं सैम मर्चेंट ने रोवनेमी से अपने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया और लिखा, 'मेरी लाइफ में पहली बार.' एक अन्य क्लिप में उन्होंने शेयर किया कि तापमान शून्य से आठ डिग्री नीचे था. उन्होंने अपने मील की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए. लेकिन इन पोस्ट से साफ़ पता चलता है कि वह और तृप्ति सेम फिनलैंड में अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.

शाहिद के स्क्रीन शेयर करेंगी तृप्ति

तृप्ति फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर के साथ कोलैब करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर ने प्रोजेक्ट के बारे में एक अपडेट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, 'साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज एक फिल्म प्रेजेंट करते हैं! एक शानदार सिनेमाई यात्रा 6 जनवरी 2025 से शुरू होती है. फिल्म 5 दिसंबर2025 को रिलीज हो रही है.' इस फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, रणदीप हुडा लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.'

bollywood
अगला लेख