Begin typing your search...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के साथ अपने रिश्ते पर रैपर Badshah ने तोड़ी चुप्पी

बादशाह ने हाल ही में उन अफवाहों को संबोधित किया कि वह पाकिस्तानी स्टार हनिया आमिर को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को उनके कॉन्सर्ट में गले मिलते हुए देखा गया था. जिसके बाद से अफवाहें और भी तेज हो गई थी.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के साथ अपने रिश्ते पर रैपर Badshah ने तोड़ी चुप्पी
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Nov 2024 9:00 PM

पिछले कुछ समय से बादशाह (Badshah) का नाम पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर (Hania Aamir) के साथ जोड़ा जा रहा है. वह हाल ही में बादशाह के कॉन्सर्ट में भी शामिल हुईं और उन्होंने इस इवेंट की एक क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट की. अब, इंडिया टुडे द्वारा रिपोर्ट की गई साहित्य आजतक 2024 में एक नई बातचीत में, बादशाह ने इन अफवाहों को संबोधित किया और उनका खंडन किया.

उन्होंने कहा कि हानिया एक 'बहुत अच्छी दोस्त' है जिसके साथ उनका 'बहुत अच्छा रिश्ता' है. हनिया के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, 'हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं. हम जब भी मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और यही सब कुछ है. हम दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं. हमारी ईक्वेशन शानदार है, लेकिन लोग अक्सर इसकी गलत तरह से जज करते हैं और वही देखते हैं जिस पर वे विश्वास करना चाहते हैं.'

बादशाह और हानिया अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जब वे मिलते हैं खासकर दुबई में. हनिया द्वारा शेयर की गई नई क्लिप में, वह और बादशाह हाथ जोड़कर एक-दूसरे के सामने झुक रहे थे. फिर हानिया ने रैपर को चिल्लाया, जिसके बाद वह उसे गले लगाते हुए देखा गया. इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा, 'सबको पता है रॉकस्टार कौन है.'

बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसौदिया है उन्होंने पहले जैस्मीन मसीह से 2012 में शादी की, लेकिन 2020 में अलग होने का फैसला किया. उनकी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का जन्म जनवरी 2017 में हुआ था. हानिया से पहले बादशाह का नाम मृणाल ठाकुर के साथ जुड़ा था. वहीं हानिया आमिर को हाल ही में फहद मुस्तफा के साथ 'कभी मैं कभी तुम' में देखा गया. इसके अलावा उन्हें 'मेरे हमसफ़र', 'मुझे प्यार हुआ था', 'दिलरुबा' और 'तितली' जैसे पाकिस्तानी ड्रमों के लिए जाना है.

अगला लेख