Begin typing your search...

पिता बनने पर Ranveer Singh का सामने आया पहला पब्लिक रिएक्शन, एक्ससाइटमेंट में कहा- 'बाप बन गया रे'

बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस साल की सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया है. अब पिता बनने के बाद रणवीर का पहला रिएक्शन सामने आया है. जिसमें एक्टर बेटी के पिता बनने की खुशी में झूमते नजर आएं. अब हर कोई उन्हें कूल डैडी कह रहा है.

पिता बनने पर Ranveer Singh का सामने आया पहला पब्लिक रिएक्शन, एक्ससाइटमेंट में कहा- बाप बन गया रे
X
Image From Instagram : ranveersingh
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Sept 2024 2:40 PM IST

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने बारे में खुलकर बात करने और फोटोग्राफरों के साथ दोस्ताना रिश्ता रखने के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने हाल ही में उन लोगों का स्वागत किया जिन्होंने उन्हें पिता बनने पर बधाई दी थी. रणवीर ने अपने शानदार अंदाज में अपनी बच्ची के स्वागत पर खुशी जाहिर की. वीडियो में रणवीर को ब्लैक सूट के साथ मैचिंग शू और वाइट शर्ट पहने पोज देते हुए देखा जा सकता है.

रणवीर की दाढ़ी और लंबे बालों वाले लुक ने सभी को 'पद्मावत' में उनके किरदार अलाउद्दीन खिलजी की याद दिला दी, जैसे ही पैपराजी ने उन्हें पिता बनने की बधाई दी, वह उनके पास गए और हाथ मिलाया और चिल्लाते हुए कहा बाप बन गया रे...' अब रणवीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो है.

एक फैन ने वायरल वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'हाहाहा उसने कितने सुंदर तरीके से कहा कि बाप बन गया, वह बहुत खुश है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कुछ भी हो लेकिन बंदा एक दम मस्त है जो पहनने का जैसे मर्जी रहने का. आप उनके बारे में कुछ भी कहें वह बहुत कूल है क्योंकि वह अपनी मर्जी से रहते है. एक अन्य फैन ने लिखा,', “डैशिंग डैड.'

आपका स्वागत है बेबी गर्ल

रणवीर और दीपिका पादुकोण ने कुछ हफ्ते पहले एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बेटी के जन्म की अनाउसमेंट की थी, जिसमें लिखा था, 'आपका स्वागत है बेबी गर्ल! 8.9.2024, दीपिका और रणवीर। बच्चे का जन्म मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में हुआ. दीपिका और रणवीर ने इस साल फरवरी में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउसमें की और शेयर किया कि वे सितंबर में अपने बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं. रणवीर-दीपिका ने छह साल तक डेटिंग के बाद 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए.

रणवीर अगली बार रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में दीपिका, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अन्य भी लीड रोल में हैं.

Ranveer SinghDeepika Padukone
अगला लेख