रणवीर सिंह 19 साल की सारा अर्जुन के साथ फिल्म में फरमाएंगे इश्क, कास्टिंग पर भड़के लोग
रणवीर सिंह जल्द ही आदित्य धर की फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में संजय दत्त से लेकर अक्षय खन्ना तक नजर आएंगे. अब इस बीच चर्चा है कि इस फिल्म में रणवीर 19 साल की एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इस कास्टिंग के बाद से लोग मेकर्स पर भड़क रहे हैं.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर सिंह आदित्य धर की अगली फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म मल्टी स्टारर होगी, जिसमें संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे.
इस फिल्म से जुड़ी खबर स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर भी की थी. अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रणवीर इस फिल्म एक्ट्रेस सारा अर्जुन रोमांस करेंगे. बता दें कि दोनों के बीच 20 साल का गैप है. ऐसे में इस खबर के वायरल होते हैं फैंस उम्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
कास्टिंग पर भड़के लोग
आदित्य धर की अनटाइटल फिल्म की फीमेल कास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं की है. लेकिन Peeping Moon की एक रिपोर्ट का दावा है कि 19 साल की सारा अर्जुन को रणवीर की पार्टनर के लिए चुना गया है.
सारा-रणवीर की जोड़ी के बीच ऐज गैप के कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, 2010 में रणवीर की पहली फिल्म का जिक्र करते हुए एक ने लिखा, "जब बैंड बाजा बारात रिलीज़ हुई थी, तब वह 5 साल की थीं." दूसरे ने कहा, "ओह 39 साल की उम्र में अडल्ट के साथ रोमांस कर रहे हैं!?? उन्हें यह कैसे ठीक लगा." एक यूजर ने लिखा"रणवीर ने उन्हें हीरोइन के लिए नहीं चुना... इसलिए उन्हें बुरा कहने की कोई जरूरत नहीं है."
कौन हैं सारा अर्जुन?
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सारा अर्जुन ने साउथ सिनेमा में काम किया है. वह पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था. इसके अलावा, वह लमान खान की जय हो और तापसी पन्नू की सांड की आंख जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
रणवीर सिंह वर्क प्रोफाइल
रणवीर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म "बैंड बाजा बारात" से की थी. रणवीर अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डायवर्सिटी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने "राम-लीला," "बाजीराव मस्तानी, "पद्मावत और 83 जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं, उनकी लव लाइफ की बात करें, तो वह दीपिका पादुकोण के हसबैंड हैं. दोनों ने साल 2018 में इटली में शादी रचाई थी.