Begin typing your search...

'Dhurandhar' के सेट से वायरल हुआ Ranveer Singh का लुक, फैंस को याद आया अलाउद्दीन खिलजी अवतार

अलाउद्दीन खिलजी में तब्दील होते ही रणवीर ने अपना दिल और आत्मा लगा दी. खैर, ऐसा लग रहा है कि वह फिर से उसी राह पर जा रहे हैं क्योंकि उनकी अगली फिल्म 'धुरंधर' के सेट से रणवीर का लुक लीक हो गया है.

Dhurandhar के सेट से वायरल हुआ Ranveer Singh का लुक, फैंस को याद आया अलाउद्दीन खिलजी अवतार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Jan 2025 3:33 PM

फिल्म इंडस्ट्री में सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं. उनकी क्रेजी एनर्जी के लिए अक्सर उनकी सराहना की जाती है, लेकिन बॉलीवुड के लाइववायर होने के अलावा, रणवीर एक जुनूनी कलाकार भी हैं. इसका प्रूफ खुद उन्होंने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' (2018) में अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से दिया था. जिसमें दीपिका पादुकोण को-स्टार थीं.

अलाउद्दीन खिलजी में तब्दील होते ही रणवीर ने अपना दिल और आत्मा लगा दी. खैर, ऐसा लग रहा है कि वह फिर से उसी राह पर जा रहे हैं क्योंकि उनकी अगली फिल्म 'धुरंधर' के सेट से रणवीर के पहले लीक हुए लुक ने फैंस को खिलजी की याद दिला दी है.

पठानी लुक में नजर आएं रणवीर

अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' के सेट से रणवीर सिंह की लीक हुई तस्वीरें और वीडियो कल रात एक बेहतरीन नए साल के तोहफे की तरह इंटरनेट पर छा गए. एक तस्वीर में वह पगड़ी पहने हुए हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह फाइट सीक्वेंस के लिए तैयार एक बंदूक पकड़े हुए हैं. लेकिन जिस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा धूम मचाई, उसमें लंबे बालों वाले रणवीर, पठानी कुर्ता पायजामा पहने, हाथ में सिगरेट लेकर घूमते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि एक सोशल मीडिया यूजर ने रणवीर के 'धुरंधर' लुक की तुलना रणबीर कपूर के 'एनिमल' (2023) के पहले लीक हुए वीडियो से करते हुए यह वीडियो पोस्ट किया.

लोग एक्साइटेड हैं

कुछ नेटिज़न्स इस बात से सहमत थे कि उन्होंने रणबीर कपूर को उनके लंबे बालों के साथ, संदीप रेड्डी वांगा फिल्म के रणविजय सिंह बलबीर के रूप में सिगरेट लेकर घूमते हुए याद किया.' दूसरे ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा,'मुझे खुशी है कि यह एक सामान्य टेम्पलेट जासूसी फिल्म की तरह महसूस नहीं होती है.' तीसरे ने लिखा, 'लीक नहीं हुई है... शेयर हो गई है... लोग एक्साइटेड हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'उन्हें केवल ऐसे इंटेंस एक्शन रोल ही करने चाहिए...अलाउद्दीन खिलजी जैसे।।वह वास्तव में यही करने में सक्षम था....'सिम्बा' 'सर्कस' जैसी बकवास नहीं।'

Ranveer Singhbollywoodbollywood movies
अगला लेख