Begin typing your search...

क्या रणवीर नहीं जानते दीपिका कब थीं प्रेग्नेंट? Singham Again को बताया बेटी की डेब्यू फिल्म

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म सिंघम अगेन में एक साथ नजर आएंगे. यह रोहित शेट्टी की फिल्म है, जिसका कल मुबंई में ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान रणवीर ने ऐसी बता कही, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल रणवीर ने सिंघन अगेन को अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म बताया है.

क्या रणवीर नहीं जानते दीपिका कब थीं प्रेग्नेंट? Singham Again को बताया बेटी की डेब्यू फिल्म
X
Instagram- @ranveersingh
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Oct 2024 12:56 PM IST

जल्द ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ फिल्म सिंघम अगेन में नज़र आएंगे. 7 अक्टूबर को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस इवेंट के दौरान रणवीर ने बताया कि यह उनकी बेटी की डेब्यू फिल्म है.

इसके बाद रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसरल रणवीर ने बताया कि दीपिका सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं. हालांकि, यह बात हम सभी जानते हैं कि दीपिका फिल्म Kalki 2898 AD के वक्त प्रेग्नेंट थीं.

रणवीर ने बताया सिंघम को बेटी की डेब्यू फिल्म

इस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर ने कहा बेटी के साथ होने के कारण दीपिका इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाईं. वहीं, मेरी नाइट ड्यूटी है. इस फिल्म में कई स्टार्स हैं. मैं सभी को बताना चाहूंगा कि यह मेरी बेटी बेबी सिंबा की पहली फिल्म है, क्योंकि दीपिका सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं." वहीं, रणवीर में अपनी बेटी को बेबी सिंबा कहा.

अगर किसी फिल्म को सिर्फ इस आधार पर बच्चे की डेब्यू फिल्म कहा जा रहा है कि शूटिंग के समय वह अपनी मां के पेट में थी, तो तकनीकी रूप से Kalki 2898 AD दीपिका और रणवीर की बेटी की डेब्यू फिल्म होगी, क्योंकि यह फिल्म सिंघम अगेन से पहले मई 2024 में रिलीज हुई है.

Kalki 2898 AD के दौरान थीं दीपिका प्रेग्नेंट

दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल 2024 में शुरू की थी. वहीं, 8 सितंबर को दीपिका ने बेटी को जन्म दिया. एक इंटरव्यू में सुप्रीम यास्किन के कमांडर का रोल निभाने वाले शाश्वत ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि नाग अश्विन की फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें दीपिका को बालों से घसीटना था. जब वह सीन शूट किया गया, तब दीपिका के पति रणवीर सिंह कल्कि 2898 ई. के सेट पर मौजूद थे और उस समय दीपिका प्रेग्नेंट थीं. शाश्वत ने बताया कि उन्होंने रणवीर को भरोसा दिलाया कि सीन में दीपिका को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी और जहां भी जरूरत होगी, बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

Singham Again फिल्म के बारे में

'सिंघम अगेन' में दीपिका शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आएंगी, जो 'कॉप यूनिवर्स' की पहली लेडी हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रणवीर 'सिम्बा' के अपने किरदार में फिर से नजर आएंगे. वहीं, इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स भी दिखाई देंगे.

Ranveer SinghDeepika Padukone
अगला लेख