Begin typing your search...

Swatantrya Veer Savarkar से Randeep Hooda ने शेयर किया दर्दभरा बीटीएस, घुटने के फ्रैक्चर से लेकर वेट लॉस तक

रणदीप हुड्डा ने शेयर किया कि दो साल की चोट और रिहैबिलिटेशन के बाद, वह आखिरकार फिर से काम पर लग गए हैं. शनिवार को इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए रणदीप ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर कीं.

Swatantrya Veer Savarkar से Randeep Hooda ने शेयर किया दर्दभरा बीटीएस, घुटने के फ्रैक्चर से लेकर वेट लॉस तक
X
( Image Source:  Instagram : randeephooda )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 March 2025 8:59 PM

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) 22 मार्च को अपनी डायरेक्टेड डेब्यू 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन इस जश्न एक्टर ने थोड़ा अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है. रणदीप फिल्म पर काम करने की यादों को ताज़ा करने से खुद को रोक नहीं पाए. घुटने में फ्रैक्चर के साथ बिहाइंड द सीन की कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, यह अनुभव उनके दिमाग में अभी भी बसा हुआ है.

उन्होंने यह भी शेयर किया कि दो साल की चोट और रिहैबिलिटेशन के बाद, वह आखिरकार फिर से काम पर लग गए हैं. शनिवार को इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए रणदीप ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर कीं, साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी को दिखाया है. हालांकि इस यादगार पल में से एक रणदीप का हॉर्स राइडिंग प्रैक्टिस जिसमें वह गिरते नजर आ रहे हैं.

मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी

रणदीप ने अपने इंस्टा हैंडल पर लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, 'तीन साल पहले, मैंने 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के साथ एक कभी न भूलने वाली जर्नी शुरू की थी, जो पिछले साल इसी दिन रिलीज हुई थी, एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे उन तरीकों से बदल दिया जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. को-राइटिंग, डायरेक्टेड, प्रोड्यूसिंग से लेकर 'वीर सावरकर' की भूमिका निभाने तक, यह प्रेम, जुनून और बलिदान का श्रम था.'

खुद कहा भूखा डायरेक्टर

उन्होंने आगे लिखा, 'फ्रैक्चर हुए घुटने के साथ शूटिंग करने का फिजिकल पेन, इमोशनली उतार-चढाव और वजन घटाने की दर्दभरी यात्रा, इन सभी ने इस अनुभव को आकार दिया. फिर भी, जो चीज इसे खास बनाती है, वह है मेरे दोस्तों, कलाकारों और क्रू से मिला ढेर सारा प्यार और सपोर्ट - जो मेरे साथ तब भी खड़े रहे, जब मैं एक 'भूखे' निर्देशक था.

मुझ पर भरोसा करने का शुक्रिया

अपने नोट के अंत में कहा, 'यह फिल्म सिर्फ़ एक प्रोजेक्ट से कहीं ज़्यादा है; यह ज़िंदगी बदलने वाली रही है. मुझ पर भरोसा करने वाले हर एक व्यक्ति का शुक्रिया, और इस कहानी को खुले दिल से अपनाने वाले दर्शकों का भी शुक्रिया. मैं अपनी लाइफ के इस चैप्टर के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.'

कोकिलाबेन अस्पताल में चला था इलाज

बता दें कि उनके प्रमोटर द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, रणदीप दो साल से अधिक समय के बाद हॉर्स राइडिंग पर वापस लौट आए हैं. एक्टर के घुटने में चोट तब लगी थी जब फिल्म को शुरू में फाइनेंसियल बाधाओं के कारण रोक दिया गया था, जिससे उनके घुटने में कई लिगामेंट टूट गए, जिसके लिए उन्हें आराम सख्त आराम की जरूरत है. कोकिलाबेन अस्पताल में कई महीनों के बाद काम पर वापस आ गए.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख