Begin typing your search...

Salman Khan की जान को खतरा, नहीं होगा फिल्म Sikandar का कोई प्रमोशनल इवेंट?

हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, 'सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन बात करें फिल्म के प्रमोशन की तो इस मामले में मेकर्स और सलमान की तरफ से सन्नाटा नजर आ रहा है.

Salman Khan की जान को खतरा, नहीं होगा फिल्म Sikandar का कोई प्रमोशनल इवेंट?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 March 2025 1:40 PM

सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'सिकंदर' (Sikandar) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म सलमान की तरफ से अपने फैंस के लिए ईद का खास तोहफा है. उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने उम्मीद की थी सुपरस्टार सिकंदर को लेकर भारी भरकम प्रमोशन करेंगे.

लेकिन अब इसे लेकर एक बैड न्यूज है कथित तौर पर मेकर्स ने सुपरस्टार के इर्द-गिर्द सुरक्षा चिंताओं के कारण फिल्म के प्रमोशन को कम करने का फैसला किया है. जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि भाईजान की एक्टिविटी पर फिलहाल बैन लगा दिया गया है, क्योंकि उन्हें पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. इसके अलावा, 'सिकंदर' के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट को, जिसमें 30,000 फैंस की भारी भीड़ शामिल होने वाली थी. उसे सलमान की सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया है.

24 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार जान से मार देने की धमकियों की वजह से सलमान पब्लिक्ली कहीं भी प्रमोशन नहीं करेंगे. इसके बजाए वह सिर्फ डिजिटली ही प्रमोशन करने में फोकस्ड रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर का फ़ाइनल कट अब लॉक हो गया है, और मेकर्स 23 मार्च या 24 मार्च, 2025 के आसपास लॉन्च की तारीख़ पर नज़र गड़ाए हुए हैं.

फिल्म की रिलीज डेट

हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, 'सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सिकंदर का एक पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, '30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में मिलते हैं! #सिकंदर#साजिद नाडियाडवाला की #सिकंदर @a.r.murugadoss द्वारा निर्देशित.'

फिल्म को मिला U+13 का सर्टिफिकट

बता दें कि फिल्म के अब तीन गाने रिलीज हो चुके हैं पहला 'जोहरा जबी', 'बम-बम भोले' और 'नाचे सिकंदर'. वहीं फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से U+13 का सर्टिफिकट दे दिया गया है. जिसे पेरेंट्स की निगरानी में 13 साल की उम्र के बच्चे और यंगर्स समेत ओल्ड ऐज दर्शक इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.

salman khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख