Begin typing your search...

आम लोगों की भीड़ में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे Randeep Hooda, नहीं लिया वीआईपी ट्रीटमेंट

रणदीप हुड्डा एक वर्सटाइल एक्टर हैं. उन्होंने सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ भी काम किया है. रणदीप ने फिल्म मॉनसून वेडिंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणदीप ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था.

आम लोगों की भीड़ में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे Randeep Hooda, नहीं लिया वीआईपी ट्रीटमेंट
X
instagram- @randeephooda
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 15 Sept 2024 4:34 PM IST

गणेश चतुर्थी के त्योहार के खास मौके पर मुंबई के लालबाग परेल में गणेश भगवान का सबसे बड़ा पंडाल लगाया जाता है, जिसे लालबाग चा राजा कहा जाता है. इस खास मौके पर बड़े स्टार्स भगवान के दर्शन करने जाते हैं.

जहां सेलेब्स वीआईपी के लाइन में लगकर दर्शन करते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आम लोगों की लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं. रणदीप अपने पत्नी लिनलैशराम के साथ दर्शन करने पहुंचें, जहां उनके आसपास भीड़ नजर आ रही है.

रणदीप हुड्डा वर्क फ्रंट

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उनकी फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जनता ने काफी पसंद किया है. उन्होंने सरबजीत, हाईवे और किक जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2023 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिनलैशराम से शादी रचाई थी.

'पर्यावरण योद्धा अवार्ड' से नवाजा गया

हाल ही में रणदीप हुड्डा को 'पर्यावरण योद्धा अवार्ड' से नवाजा गया है. यह अवार्ड भारतीय वन सेवा के जवानों को समर्पित है. साल 2023 में पहली बार दिल्ली में इस इवेंट को होस्ट किया गया. इस खास मौके पर पर्यावरण नेता, वरिष्ठ वन अधिकारी, स्टूडेंट्स और सरकारी अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. पॉपुलर जर्नलिस्ट भूपेन्द्र चौबे ने प्रोग्राम को होस्ट किया. इस इवेंट में रणदीप अपने पालतू कुत्तों के साथ आएं. साथ ही, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स को अपने घर का हिस्सा बनाया है. उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स कैंडी और बटरस्कॉच को गोद लिया है.

इन स्टार्स ने भी किए दर्शन

पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर मुबंई में इस उत्सव की रौनक देखने लायक होती है. कार्तिक आर्यन, अंबानी परिवार, पवित्रा पुनिया, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और परिणीति चोपड़ा ने लालबागचा राजा के दर्शन के किए.

अगला लेख