नॉस्टैलजिया फील करने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म Ramayana:The Legend of Prince Rama
जैपनीज एनिमेटेड फिल्म Ramayana:The Legend of Prince Rama को पहले पिछले साल रिलीज किए जाने का एलान किया था. हालांकि, यह डेट आगे बढ़ा दी गई और अब आखिरकार हिंदी, तमिल और तेलुगु में नए डब के साथ सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी थी.

कुछ फिल्मों और सीरियल में हमारे बचपन को बेहद खास बनाया है. इनमें से एक जैपनीज-इंडियन एनिमेटेड फिल्म है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एनीमे फिल्म 'रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' को देख हमारा बचपन गुजरा है. इस फिल्म में रामायण की महाकाव्य कथा को खूबसूरती से दिखाया गया है.
हालांकि, फिल्म को असली सफलता टीवी पर लॉन्च करने के बाद ही मिली, जहां घर-घर में इस फिल्म को बड़े चाव के साथ देख जाता था. क्या आप भी यह नॉस्टैलजिया दोबारा से फील करना चाहते हैं? तो बता दें कि करीब 30 साल बाद थिएटर्स में दोबारा से यह फिल्म रिलीज होगी. ऐसे में रिलीज डेट जानकर आज ही टिकट बुक कर लें.
फिल्म के बारे में
Ramayana:The Legend of Prince Rama फिल्म को युगो साको, राम मोहन और कोइची सासाकी ने डायरेक्ट किया था. जहां इस फिल्म का म्यूजिक वनराज भाटिया ने कंपोज किया है. इस फिल्म को पहली बार 1993 में भारत के 24वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था.
कब रिलीज होगी फिल्म?
पहले यह फिल्म पिछले साल 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि यह फिल्म जल्द ही थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. ऑडियंस 24 जनवरी को यह फिल्म देख पाएंगे.
इन भाषाओं में होगी रिलीज
यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी. हालांकि, इसे बड़े पर्दे पर 1997 में ही रिलीज़ किया गया था.‘रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ पॉपुलैरिटी तब मिली, जब इसे बच्चों के लिए टेलीविजन चैनलों पर लाइव किया गया और बाद में इसे डीवीडी पर भी बेचा गया.
फिल्म का पहला हिंदी वर्जन
फिल्म के पहले हिंदी वर्जन में रामायण स्टार अरुण गोविल ने राम और नम्रता साहनी ने सीता के किरदार को अपनी आवाज दी थी. वहीं, दिवंगत अमरीश पुरी ने रावण को अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा, दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कथावाचक के लिए डबिंग की थी.