Begin typing your search...

'बुड्ढे का दिमाग खराब है...' Kiara Advani के बिकनी लुक पर Ram Gopal Varma की अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल

राम गोपाल वर्मा के पोस्ट से अलग, कियारा की बिकिनी लुक को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक अलग बहस शुरू हो गई है. कुछ यूज़र्स का कहना है कि कियारा की परफेक्ट फिज़िक वास्तव में CGI का कमाल है, जबकि कुछ ने दावा किया कि यह बॉडी डबल का इस्तेमाल था.

बुड्ढे का दिमाग खराब है... Kiara Advani के बिकनी लुक पर Ram Gopal Varma की अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 May 2025 12:34 PM IST

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा को एक बार फिर सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वजह बनी है उनकी एक विवादास्पद पोस्ट, जिसमें उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुए वॉर 2 के टीज़र से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की बिकिनी तस्वीरें शेयर कीं और उन पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की.'वॉर 2' के टीज़र में पहली बार कियारा आडवाणी को गोल्डन बिकिनी में देखा गया है. यह उनका पहला ऐसा ऑन-स्क्रीन अवतार है, जिसने पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.

इसी बीच राम गोपाल वर्मा ने कियारा की पीठ को हाईलाइट करती एक तस्वीर पोस्ट की और उस पर भद्दी और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस पोस्ट को देखकर नेटिज़न्स भड़क उठे, कुछ ही समय में एक्स हैंडल पर वर्मा के खिलाफ आलोचनाओं का तूफान खड़ा हो गया. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट जल्दी डिलीट कर दी, लेकिन तब तक रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे.

नेटिज़न्स का गुस्सा फूटा

कियारा के फैंस ने राम गोपाल को लेकर कहा कि ठरकीपन की हद है!. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की कड़ी आलोचना हुई. एक Reddit यूज़र ने लिखा, 'बूढ़ा आदमी आधी रात को अपना आपा खो बैठा है, कोई IG चेक करो.' एक अन्य यूज़र ने कहा, 'अगर ये आदमी पब्लिकली ऐसी बातें कर रहा है, तो प्राइवेट में क्या करता होगा सोचकर डर लगता है.' कई यूज़र्स ने उनकी पिछली हरकतों की याद दिलाई जैसे कि 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' डॉक्यूमेंट्री में उनका आपत्तिजनक इंटरव्यू, या लास वेगस से कॉल गर्ल्स के साथ उनकी पोस्ट्स, जहां उन्होंने स्वीकारा था कि वे उन्हें पैसे देकर अपने साथ रखते हैं. ये आदमी सीधा ठरकी लेवल पर पहुंच गया है, और ये कोई नई बात नहीं है.'

CGI या बॉडी डबल?

राम गोपाल वर्मा के पोस्ट से अलग, कियारा की बिकिनी लुक को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक अलग बहस शुरू हो गई है. कुछ यूज़र्स का कहना है कि कियारा की परफेक्ट फिज़िक वास्तव में CGI का कमाल है, जबकि कुछ ने दावा किया कि यह बॉडी डबल का इस्तेमाल था. हालांकि, कियारा आडवाणी और उनकी टीम की तरफ से अभी तक इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वॉर 2 टीज़र ने मचाया धमाल

इन सब के बीच, वॉर 2 का टीज़र दर्शकों को एक्साइटेड कर रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 14 अगस्त 2025 को इंडेपेंडेन्स डे के मौके पर रिलीज़ होने वाली है. टीज़र में कियारा का ग्लैमरस लुक जितना चर्चा में है, उतना ही प्रभावशाली है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस. राम गोपाल वर्मा ने अपनी विवादित टिप्पणी में यह भी कहा कि ऋतिक और एनटीआर की आंखों में एक अनोखी तीव्रता है जो वॉर 2 को अलग बनाती है.

bollywood
अगला लेख