इस वजह Paresh Rawal ने छोड़ी Hera Pheri 3, कोर्ट जा सकते हैं को-स्टार Akshay Kumar!
इस मामले को और उलझा देने वाली बात यह है कि परेश रावल ने Mid-Day को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन को अपनी फिल्म छोड़ने के फैसले के बारे में इन्फॉर्म कर दिया था.

भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी "हेरा फेरी" एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह खुशी की नहीं, बल्कि एक गहरी चिंता और विवाद है. खबरें आईं कि परेश रावल, यानी कि हर किसी के चहेते बाबूराव गणपतराव आप्टे, 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए हैं. जैसे ही यह बात सामने आई, फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई. इसी पर अब सुनील शेट्टी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बाबू भैया के बिना 'हेरा फेरी' की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
एएनआई से बात करते हुए, सुनील शेट्टी ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता, परेश रावल के बिना 100 प्रतिशत ऐसा नहीं हो सकता. मेरे और अक्षय के बिना इसके 1 प्रतिशत चांस हो सकते हैं, लेकिन परेश जी के बिना बिल्कुल नहीं.' उन्होंने आगे मजाकिया लेकिन सटीक अंदाज़ में कहा, 'राजू और श्याम, अगर बाबू द्वारा उन्हें यहां पीटा नहीं जाता, तो यह काम नहीं करता.'
व्हाट्सएप पर मिली सुनील को खबर
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में शेट्टी ने बताया कि जब यह खबर बाहर आई, वह अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ' के प्रमोशन में व्यस्त थे. तभी उनके बच्चों अथिया और अहान शेट्टी ने उन्हें व्हाट्सएप पर ये खबर भेजी. उन्होंने मुझे 15 मिनट के अंदर ही भेज दिया और पूछा 'पापा, ये क्या है?' और मैं सोचने लगा हे भगवान!. इस प्रतिक्रिया से यह जाहिर होता है कि खुद सुनील भी इस फैसले से अनजान थे.
उलझा हुआ है मामला
इस मामले को और उलझा देने वाली बात यह है कि परेश रावल ने Mid-Day को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन को अपनी फिल्म छोड़ने के फैसले के बारे में इन्फॉर्म कर दिया था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि खुद निर्देशक प्रियदर्शन ने Hindustan Times को दिए बयान में इसका खंडन करते हुए कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. परेश जी ने हमें कुछ नहीं बताया. अक्षय ने फिल्म शुरू करने से पहले मुझसे कहा था कि मैं परेश और सुनील दोनों से बात करूं, और मैंने ऐसा किया और दोनों सहमत हो गए थे.' प्रियदर्शन ने यह भी हिंट दिया कि अक्षय कुमार, जो फिल्म में इनवेस्ट कर चुके हैं, कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास खोने को कुछ नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसा लगाया है, और शायद इसी वजह से वह यह कदम उठा रहे हैं.'
फिल्म छोड़नी की वजह और 25 करोड़ का नोटिस
हालांकि, परेश ने फिल्म छोड़ने की ठोस वजह नहीं बताई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके इस फैसले के पीछे फीस को लेकर विवाद हो सकता है. कहा गया कि परेश ने अपनी फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी, जिसे मेकर्स ने स्वीकार नहीं किया. इसके अलावा, कुछ सूत्रों का दावा है कि परेश 'बाबूराव' के किरदार से थकावट महसूस कर रहे थे और इसे दोहराने में उनकी रुचि कम हो गई थी. एक अन्य रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि परेश ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और शूटिंग शुरू होने के बाद अचानक बाहर होने से प्रोडक्शन को नुकसान हुआ, जिसके चलते अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा.