Begin typing your search...

साउथ के इस सुपरस्टार ने राहा को दिया स्पेशल गिफ्ट, नन्ही परी के नाम पर गोद लिया हाथी

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही है. वहीं, दूसरी ओर आलिया ने राम चरण के साथ फिल्म RRR में काम किया है. इस फिल्म के बाद दोनों का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग हो गया था.

साउथ के इस सुपरस्टार ने राहा को दिया स्पेशल गिफ्ट, नन्ही परी के नाम पर गोद लिया हाथी
X
( Image Source:  Credit- @aliabhatt )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Oct 2024 3:43 PM IST

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में वह वेदांग रैना के साथ लीड रोल में है. आलिया ने साउथ के सुपर स्टार राम चरण के साथ RRR फिल्म में काम किया है. वह राम के साथ करीबी रिश्ता रखती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि राम चरण ने राहा के पैदा होने के बाद एक ऐसा गिफ्ट दिया, जो बेहद प्यारा था.

इस बातचीत के दौरान RRR फिल्म के को-स्टार के साथ अपने बॉन्ड पर बात करते हुए आलिया ने बताया कि हमारे अलग-अलग शेड्यूल के कारण हम सेट पर एक-साथ ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाए, लेकिन प्रमोशन के दौरान हम दोनों बहुत करीब आ गए थे. चलिए जानते हैं एक्टर ने राहा को गिफ्ट में क्या दिया था.

राहा के नाम पर गोद लिया हाथी

इस इंटरव्यू में आलिया ने कहा "यह एक बहुत ही मजेदार कहानी है. राहा के पैदा होने के एक महीने बाद मैं थोड़ी देर टहलने के लिए नीचे उतरी थी. अचानक कोई मेरे पास आया और मुझसे कहा, 'मैम, राम चरण सर ने एक हाथी भेजा है.यह सुन मैं दंग रह गई. मैं सोच रही थी कि कुछ भी हो सकता है. हो सकता है कि मेरी बिल्डिंग में अभी एक बड़ा हाथी घूम रहा हो.

असली नहीं था हाथी

आलिया ने कहा कि यह असली हाथी नहीं था. यह एक लकड़ी का हाथी था, जिसे उसने राहा के नाम पर जंगल में एक हाथी को गोद लेने के बाद भेजा था. यह उसका बहुत प्यारा इशारा था. हम उस हाथी को एली कहते हैं, और उसे पांचवीं मंजिल पर हमारे डाइनिंग टेबल के पास रखा है. राहा अक्सर उस पर चढ़ जाता है और खेलता है.

राम चरण हैं आलिया के बड़े फैन

राम चरण ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने आलिया की फिल्म हाईवे देखी थी, जिसमें मुझे उनका काम बेहद पसंद आया. राजी के बाद मैं आलिया का फैन बन गया. उनके साथ काम करने के बाद, मुझे समझ में आया कि लोग उन्हें इतना क्यों पसंद करते हैं.

Alia Bhatt
अगला लेख