'M.S Dhoni' से रिप्लेस हो गई थी Rakul Preet Singh, इस एक्ट्रेस को मिला था मौका
हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने शेयर किया कि उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म से चार दिन बाद रिप्लेस कर दिया गया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें उनकी दो फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था. जिसमें वह एक फिल्म में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली थीं. रकुल ने कहा, 'मेरे चार दिन शूटिंग करने के बाद मुझे रिप्लेस कर दिया गया. मैं इस फिल्म से प्रभास के साथ डेब्यू करने वाली थी.' उन्होंने आगे कहा, 'प्रोड्यूसर को लगा न्यूकमर के बजाए फिल्म में एक स्टैब्लिश एक्ट्रेस को होना चाहिए और उन्होंने मुझे बिना बताए रिप्लेस कर दिया. इस रिप्लेसमेंट से रकुल काफी हैरान रही और उनका मानना है कि वह भोलेपन के चलते इंडस्ट्री के रवैये को जान नहीं पाई. रकुल ने कहा कि उन्हें इससे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई क्योंकि वह समझती थी कि उन्हें इससे भी कुछ बेहतर मिलेगा.
'एटीट्यूड की प्रॉब्लम है'
रकुल ने बताया उनके साथ ऐसी घटना दो-तीन महीने बाद फिर हुई लेकिन इस बार उन्होंने सिर्फ प्रोजेक्ट साइन किया था शूटिंग शुरू नहीं की थी. उन्हें कुछ दिन बाद पता चला की फिल्म में किसी दूसरी एक्ट्रेस को ले लिया गया है. एक्टेस का कहना है कि यह एक बड़े प्रोजेक्ट की फिल्म थी. रकुल ने कहा, 'जब मेरे साथ ऐसा दो बार हुआ तो, एक धारणा बननी शुरू हो जाती है और अफवाहें सामने आने लगती हैं, जहां लोग हैरान होते हैं और कहते कि क्या आपको इसलिए रिप्लेस किया जा रहा है क्योंकि आपको एटीट्यूड की प्रॉब्लम है या आप एक्टिंग नहीं जानते हैं.?' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं जानती थी कि मुझे वह पहली बड़ी लॉन्चिंग नहीं मिलेगी, मुझे अपने तरीके से काम करना होगा और फिर मेरी पहली फिल्म एक छोटी सी फिल्म थी जो बड़ी हिट रही.'
हाथ से निकली 'एमएस धोनी'
इसी इंटरव्यू में, रकुल ने साल 2016 में आई 'एमएस धोनी' की बायोपिक को मिस करने के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एमएस धोनी' साइन की थी. लेकिन डेट्स की समस्या के कारण ये प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गया था. रकुल को वहीं भूमिका निभानी थी जो फिल्म में दिशा पटानी ने निभाई है. रकुल ने कहा, 'मैंने कॉस्ट्यूम और स्क्रिप्ट रीडिंग कर ली थी, लेकिन फिर उनकी तारीखें एक महीने आगे बढ़ गईं और मैं राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्मों की शूटिंग कर रही थी. उन्होंने आगे कहा, 'ब्रूस ली: द फाइटर' एक महीने में रिलीज़ होने वाली थी और दो गाने शूट होने बाकी थे. इसलिए, मैं डेट्स बिल्कुल भी मैनेज नहीं कर पाई और इतनी अच्छी फिल्म मेरे हाथ से निकल गई.
बता दें कि रकुल ने साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था,जिसे दिव्या खोसला ने डायरेक्ट डायरेक्ट . उन्हें 'दे दे प्यार दे', 'कठपुतली' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों के लिए जाना है.एक्ट्रेस ने इस साल की शुरुआत में एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं.