India's Got Latent में राखी ने मचाया बवाल, चलते शो में फेंकी कुर्सी, महीप सिंह के साथ किया जमकर झगड़ा
राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार वह समय रैना के शो India's Got Latent में नजर आएंगी. इस बीच सोशल मीडिया पर राखी का शो के दौरान कुर्सी फेंकने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा. कहा जा रहा है कि शो के दौरान राखी की कॉमेडियन महीप सिंह के साथ बहस हुई है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि राखी का विवादों से पुराना नाता है. ऐसे में राखी एक बार फिर से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में वह समय रैना के ब्लॉकबस्टर शो India's Got Latent में गेस्ट बनकर गईं. वहीं, सोशल मीडिया पर राखी और दूसरे जजेस की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं, लेकिन यह कैसे हो सकता है कि जहां राखी हो, वहां ड्रामा न हो?
इस शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी स्टेज के बीच में कुर्सी फेंकती हुई दिख रही हैं. हालांकि, राखी ऐसा क्यों कर रही हैं, इसके बारे में शो के मेकर्स ने कोई कमेंट नहीं किया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि यह सब स्क्रिप्टेड है.
8 अक्टूबर को हुई शूटिंग
दिल्ली में 8 अक्तूबर को शूटिंग की गई, जिसमें शामिल होने वाले ऑडियंस में से एक ने बताया कि राखी और कॉमेडियन महीप सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
यूजर ने बताई कहानी
एक यूजर ने एक्स पर बताया- पूरे शो के दौरान राखी सावंत और महीप सिंह एक दूसरे पर भद्दे कमेंट कर रहे थे. राखी पूरे टाइम महीप सिंह को टारगेट कर रही थीं और एक पॉइंट के बाद राखी ने उनसे बेहद बदतमीजी से कहा चुप हो जाओ. वह चुप चुप चुप कहकर उन पर चिल्लाईं. इसके बाद महीप जी भी स्टेज छोड़कर चले गए और फिर राखी सावंत ने उठकर कुर्सी फेंकना शुरू किया.
पहली बार लाइव देखने के बाद ऐसा लगा कि शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और अगर सभी कंटेस्टें नहीं हैं, तो आप जानते हैं कि कुछ फिलर परफॉरमेंस हैं. अब वाकई हैरानी हो रही है कि जीतने वाले कंटेस्टेंट को पहले से ही सेट किया जा सकता है, और शो में पॉइंट सिस्टम के साथ इसे आसानी से सही ठहराया जा सकता है. यह 3 घंटे लंबा टॉक्सिसिटी फ़ेस्ट था. मुझे लगता है कि YouTube पर लेटेंट ज़्यादा मज़ेदार होता है.
कहां है राखी सावंत?
राखी सावंत दुबई में बस चुकी हैं. वहीं, राखी ने साल 2024 में यूट्रस में ट्यूमर का इलाज करवाया था. इसके अलावा, कुछ महीने पहले तक वह अपने एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी से तलाक के कारण चर्चा में थीं.