Begin typing your search...

'मैं मासी बन गई'..', दीपिका के मां बनने पर राखी सांवत खुशी से झूमी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी बेटी के जन्म का जश्न मना रहे हैं, वहीं ‘मासी’ राखी सावंत दुबई में नन्ही परी के लिए उपहार खरीदते नजर आईं.

मैं मासी बन गई.., दीपिका के मां बनने पर राखी सांवत खुशी से झूमी
X
Rakhi Sawant congratulate deepika ranveer

मुंबई : 8 सितंबर को, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक बेटी का आशीर्वाद मिला. जैसे ही कपल्स ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और फैंस के साथ यह खबर शेयर की, कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में प्यार और आशीर्वाद की बाढ़ ला दी. भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने भी मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में नए माता-पिता और बेटी से मुलाकात की. अब राखी सावंत ने भी कपल्स को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने दीपिका और रणवीर की बेटी के लिए कुछ गिफ्ट्स खरीदें.

राखी सावंत ने साझा किया वीडियो

राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने कहा "अरे रणवीर सिंह! दीपिका! मैं मासी बन गई, आखिर याद है दीपिका पादुकोण, हम साथ में डांस क्लास किए, साथ में करियर स्टार्ट किए. आप बड़ी स्टार बन गई, बीवी बन गई, अब तो मां बन गई."

राखी दुबई के एक मॉल से बेबी के लिए बहुत से गिफ्ट्स खरीदते हुए नजर आईं जिसमें एक गुड़िया, 3 इन 1 बेबी कैयर, एक वॉकर और एक बेबी कंबल हैं. वह अपने सुनहरे कर्ल के साथ काफी स्टाइलिश लग रही हैं, उन्होंने ब्लैक कार्गो पैंट के साथ फिटेड एनिमल प्रिंट स्कूप नेक टी-शर्ट पहनी हुई है.

फैंस ने किए कमेंट्स

बेशक, कमेंट सेक्शन में कुछ ट्रोल्स भी थे जिन्होंने बुरे संदेश दिए, जैसे: “इसे कहते हैं, बेगनी डिलीवरी में जॉबलेस राखी दीवानी”, लेकिन अधिकांश कमेंट्स फैन्स की ओर से थे. जैसे- एक सोशल मीडिया यूजर ने उत्साह से कहा, “परिपक्वता यह एहसास करा रही है कि राखी का दिल सोने का है! और वह चारों ओर इतना प्यार फैला रही है!! एक दिन उसे यह सारा प्यार वापस भी मिलेगा!!!”, जबकि एक अन्य कमेंट में लिखा था: “राखी सावंत दिल की तो बहुत अच्छी है सबका अच्छा करने की सोचती रहती है पर बिचारी को कोई नहीं समझता.” एक अन्य ने कहा- खैर, हम दीपिका और रणवीर के साथ राखी के पुनर्मिलन, साथ ही उनकी नवजात बच्ची के साथ उनकी तस्वीरें देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.

Deepika PadukoneDeepika padukone babyRanveer Singh
अगला लेख