Begin typing your search...

Amitabh Bachchan के बेस्ट फ्रेंड थे भारत के ये PM, 2 साल की उम्र से बने थे दोस्त

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं. इस शो के अलावा हाल ही में बिग बी रंजनीकात की फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने बताया कि उनके दोस्त बेहद कम है, क्योंकि वह फ्रेंडशिप के पूरे प्रोसेस में फिट नहीं बैठते हैं.

Amitabh Bachchan के बेस्ट फ्रेंड थे भारत के ये PM, 2 साल की उम्र से बने थे दोस्त
X
( Image Source:  Credit- @amitabhbachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 19 Oct 2024 8:35 PM

यह कहना गलत नहीं होगा कि जिंदगी में दोस्त जरूरी होते हैं, लेकिन यारों की गिनती मायने नहीं रखती है. आम आदमी से लेकर सितारे तक, सभी के दोस्त होते हैं. दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के हजारों फैंस है. वह केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनैलिटी के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर ने कई लोगों के साथ काम किया है. इसके बावजूद उनके बहुत कम दोस्त हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री उनके बेस्ट फ्रेंड थे. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

रेडिफ के लिए जर्नलिस्ट और राइटर वीर सांघवी के साथ एक पुराने इंटरव्यू में बिग बी ने इस बारे में खुलकर बात की और जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके "बहुत सारे दोस्त" हैं, तो बिग बी ने बस इतना ही कहा, "नहीं." जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या उनके दोस्तों को एक हाथ की उंगलियों पर गिना जा सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, "ओह भगवान, यह भयानक लगता है. नहीं, मेरे बहुत सारे दोस्त नहीं हैं.

फ्रेंडशिप प्रोसेस में फिट नहीं बैठते बिग बी

इसके आगे इंटरव्यूर ने बिग बी से पूछा क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको लोगों पर भरोसा नहीं है? इस पर बिग बी ने जवाब दिया, "इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं दोस्ती के प्रोसेस में फिट नहीं बैठता हूं, जिसमें इंट्रोडक्शन देना, मिलना और एक-दूसरे के करीब आने जैसी चीजें होती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके कुछ दोस्त फिल्म इंडस्ट्री से हैं, जबकि अन्य नहीं हैं."कुछ हैं और कुछ नहीं हैं.और मुझे लगता है कि हम दोस्त हैं क्योंकि वे मेरे इस पहलू को समझने में सक्षम हैं. इसलिए वे कभी भी खुद को या अपनी दोस्ती को मुझ पर नहीं थोपते और मुझे यह पसंद है.

राजीव गांधी थे अमिताभ के बेस्ट फ्रेंड

इस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से राजीव गांधी ने बताया कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी उनके सबसे अच्छे दोस्त थे. दोनों की पहली मुलाकात इलाहाबाद में हुई थी. इस समय अमिताभ बच्चन चार साल के थे और राजीव दो साल के. अब आप सोच लीजिए कि दोनों का साथ कितना पुराना था.

अगला लेख