Begin typing your search...

रजनीकांत की हालत में आया सुधार, जानें कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज?

सुपरस्टार रजनींकात को भला कौन नहीं जानता? वह जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले उनकी तबियत खराब हो गई. रजनीकांत की खराब हालात की खबर सुनते ही सभी फैंस निराश हो गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी हालात में सुधार है.

रजनीकांत की हालत में आया सुधार, जानें कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज?
X
Instagram- @rajinikanth
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Published on: 1 Oct 2024 7:22 PM

साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत की कल देर रात पेट में दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर के फैलते ही उनके फैंस बेहद परेशान हो रहे हैं और सभी यह जानना चाहते हैं कि उनकी हालात में कैसी है? इस बीच खबर आई है कि अब रजनीकांत की हालत में सुधार है.

एएनआई ने एक्स पर एक प्रेस नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “रजनीकांत को 30 सितंबर 2024 को ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके दिल से निकलने वाली मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसका इलाज एक नॉन-सर्जिकल, ट्रांसकैथेथर मेथड के जरिए किया गया था.

कैसी है रजनीकांत की हालात?

वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ साई सतीश ने एओर्टा में एक स्टेंट लगाया, जिससे सूजन पूरी तरह से बंद हो गई (एंडोवास्कुलर रिपेयर). हम रजनीकांत के फैंस और वेल विशर्स को बताना चाहेंगे कि प्रोसीजर प्लान के मुताबिक ही हुआ है. रजनीकांत की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं.

कब होंगे डिस्चार्ज?

रजनीकांत की हालात सही है, लेकिन अभी उन्हें दो दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं, इस अपडेट से पहले रजनीकांत की पत्नि ने फैंस को बताया था कि 'सब ठीक है'.

रजनीकांत वर्क फ्रंट

रजनीकांत ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत का अलग एक्टिंग स्टाइल, डायलॉग डिलिवरी और चार्मिंग पर्सनैलिटी उन्हें दर्शकों के बीच एक खास जगह दिलाती है. उन्हें "थलाइवा" के नाम से भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक प्रतीक भी हैं, जिनका फैन बेस बहुत बड़ा है.

रजनीकांत जल्द ही फिल्म वेट्टैयन में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. वहीं, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन और अभिरामी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं.

अगला लेख