ओणम के लास्ट डे पर Rajinikanth ने 'Manasilayo' सॉन्ग पर किया डांस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया पर सुपरस्टार रजनीकांत का एक डांस वीडियो खूब वायरल रहा है. जिसमें सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेट्टैयान' के सॉन्ग 'मनासिलायो' पर डांस कर रहे हैं.

सुपरस्टार रजनीकांत की दो मच अवेटेड फिल्में 'वेट्टैयान'(Vettaiyan) और 'कुली' (Coolie) का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. अब ओणम के लास्ट डे पर सुपरस्टार का एक खास वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रजनीकांत के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरसअल फिल्म 'कुली' के निर्माताओं ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें रजनीकांत को उनकी अपकमिंग फिल्म 'वेट्टैयान' के सॉन्ग 'मनासिलायो' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, रजनीकांत पारंपरिक वेष्टि (धोती) के साथ डार्क ग्रीन कलर की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ डांस कर रहे हैं. 'कुली' के स्टूडियो लाइका प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुली टीम के साथ ओणम वाइब्स!.'
हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' का पहला सॉन्ग 'मनासिलायो' रिलीज हुआ. जिसे विष्णु एडावन और सुपर सुबु ने लिखा है. जबकि इसे दिवंगत गायक मलेशिया वासुदेवन, युगेंद्रन वासुदेवन, अनिरुद्ध रविचंदर और दीप्ति सुरेश ने गाया है. अनिरुद्ध रविचंदर का यह गाना अब चार्टबस्टर बन गया. मलेशिया वासुदेवन की आवाज को एआई टेक्निक का इस्तेमाल करके फिर से बनाया गया. अब 'कुली' की टीम ने इस गाने पर डांस करते हुए खूब मस्ती की.
फिल्म 'वेट्टैयान' में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन मुख्य भूमिका में हैं. टीजे ग्नानवेल की निर्देशित यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है. कहा जा रहा है कि एक्टर इसमें एक मुस्लिम पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वहीं बात करें फिल्म 'कुली' की तो लोकेश कनगराज की निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म निर्माता ने हाल ही में रजनीकांत का एक करैक्टर पोस्टर शेयर किया। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सर 'कुली' में देवा के किरदार में सुपरस्टार रजनीकांत। इसके लिए रजनीकांत सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।।यह एक धमाका होने वाला है.'