Rajasaab के टीज़र ने मचाया धमाल, Prabhas का कॉमेडी अवतार देख खुश हुए फैंस
प्रभास की अपकमिंग मिल राजसाब का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें पैन इंडिया स्टार बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. टीजर देखकर फैंस तो समझ हो गए होंगे कि इसमें ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन भी है. टीजर में निधि अग्रवाल, मालविका मोहन और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की झलक देखने को मिली है.

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की आने वाली फिल्म 'राजा साहब' (Rajasaab) का टीज़र रिलीज हो चुका है और इसे देखकर लग रहा है कि प्रभास ने अपने क्रिटिक्स का नजरिया बदल दिया है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, और फैंस 'विंटेज प्रभास' की वापसी से बेहद खुश हैं.
'राजा साहब' में प्रभास अपने सीरियस रोल्स (जैसे 'साहो' और 'सालार') से हटकर फिर से मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. टीज़र में वो मजेदार डायलॉग्स और हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को उनके पुराने दिन याद आ गए. 'हनुमान' फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने एक्स पर लिखा, 'लुक... स्वैग... टाइमिंग... विंटेज डार्लिंग!.'
200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी
इसी तरह, बहुत से फैंस प्रभास के कॉमेडी टाइमिंग और पुराने चार्म की तारीफ कर रहे हैं. फैंस बोले – प्रभास ही फिल्म की जान हैं!. एक फैन ने एक्स पर लिखा, 'राजा साहब में प्रभास ही सब कुछ हैं! टीज़र में उनका अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. पैन इंडिया सुपरस्टार की वापसी हो चुकी है.' एक एक्स यूजर ने लिखा, 'वॉर 2, 'कुली', 'ओजी', 'कंटारा चैप्टर' 1, 'थामा' और 'राजासाहब' निश्चित रूप से 200 करोड़ क्लब की सूची में आसानी से प्रवेश करेंगे.'
संजय दत्त की एंट्री से चौंके फैंस
रेडिट पर किसी ने मज़ाक में कहा, 'लगता है जैसे 'राधे श्याम' को अब समझदार बना दिया गया हो. एक और यूज़र ने लिखा, 'हमें प्रभास की पुरानी कॉमेडी और ह्यूमर बहुत याद आती है – अब वो वापस आ गया है.' वहीं टीजर में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी नजर आए. टीज़र में जब संजय दत्त नजर आए, तो फैंस को हैरानी हुई. एक रेडिट यूज़र ने लिखा, 'संजय दत्त भी हैं? अब पता चला, सीधा टीज़र में दिखा.'