Rahul Dev ने बताया भाई Mukul Dev की मौत का सच, डिप्रेशन नहीं यह थी असल वजह
23 मई 2025 को बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था. उनके भाई राहुल देव ने दिल्ली से उनका अंतिम संस्कार किया। मुकुल देव को लेकर चर्चा थी कि वह डिप्रेशन में थे, लेकिन अब उनके भाई राहुल ने उनकी मौत की असली वजह बता दी है और डिप्रेशन का खंडन किया है.

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया था. 23 मई को नई दिल्ली में उनका निधन हुआ, उनकी मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं — कई लोगों ने कहा कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. लेकिन अब उनके भाई और एक्टर राहुल देव ने सच्चाई सामने रखी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि मुकुल की मौत डिप्रेशन से नहीं बल्कि उनकी खराब खानपान की आदतों और अकेलेपन के कारण हुई. उन्होंने बताया कि मुकुल साढ़े आठ दिन तक ICU में भर्ती रहे.
राहुल ने कहा, 'पिछले चार-पांच दिनों में उन्होंने खाना-पीना लगभग छोड़ ही दिया था. हां, वह अकेला महसूस करते थे और जिंदगी में उनकी दिलचस्पी खत्म हो चुकी थी. लेकिन यह कहना कि वह डिप्रेशन में थे, गलत है.' राहुल ने बताया कि मुकुल 2019 में अपने बीमार पिता की सेवा करने दिल्ली आ गए थे. उसी साल उनके पिता का निधन हो गया, फिर 2023 में उनकी मां भी चल बसीं, जिससे मुकुल पूरी तरह अकेले हो गए. उसके बाद मुकुल ने खुद को राइटिंग में डुबो लिया और धीरे-धीरे अकेलेपन को ही अपनी जिंदगी बना लिया. राहुल ने यह भी बताया कि मुकुल को अपनी बेटी की बहुत याद आती थी, लेकिन वो खुद की देखभाल नहीं कर रहे थे. उनके खाने-पीने की आदतें बिगड़ गई थीं और उन्होंने काम के कई ऑफर भी ठुकरा दिए थे.
किसी ने उससे मिलने की कोशिश की
राहुल ने उन लोगों की आलोचना की जो अब मुकुल की मौत के बाद तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जो लोग अब बोल रहे हैं, वे उनके संपर्क में तक नहीं थे. वे कह रहे हैं कि वह अनफिट थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में हाफ मैराथन दौड़ भी लगाई थी. अगर कोई खुद की परवाह करना छोड़ दे, तो उसका असर शरीर पर दिखता है. लेकिन 2019 से 2024 तक क्या किसी ने उससे मिलने की कोशिश की? अस्पताल में कौन गया? प्रार्थना सभा में कौन शामिल हुआ?.'
ऐसे याद रखना चाहते हैं राहुल
राहुल ने भावुक होकर कहा कि वो अपने भाई को ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखना चाहते हैं जो बहुत अट्रैक्टिव, समझदार और संवेदनशील था, न कि किसी ऐसे इंसान के रूप में जो अकेलापन झेलते-झेलते खो गया. मुकुल देव का करियर – फिल्मों और टीवी का जाना-पहचाना चेहरा, मुकुल देव ने कई फिल्मों और टीवी शोज में दमदार काम किया उन्होंने 'यमला पगला दीवाना', 'सन ऑफ सरदार', 'आर...राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. टीवी की दुनिया में भी उन्होंने 'घरवाली ऊपरवाली', 'कशिश', 'श्श्श... फिर कोई है', 'कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन' जैसे पॉपुलर शोज में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' है, जो अब तक रिलीज नहीं हुई है.