Begin typing your search...

Pushpa : The Rule हो सकती है सबसे बड़ी ओपनर , इतिहास रचेगी यह सीक्वल

अगर मीडिया रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो 'पुष्पा' 2 के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों सहित पहले दिन वैश्विक स्तर पर 270 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने की उम्मीद है. अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. जो 5 दिसंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Pushpa : The Rule हो सकती है सबसे बड़ी ओपनर , इतिहास रचेगी यह सीक्वल
X
( Image Source:  Instagram : alluarjunonline )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Nov 2024 2:38 PM

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa : The Rule) के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. जो 5 दिसंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अपनी रिलीज से पहले फिल्म पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के पहले दिन ग्लोबल लेवल पर 270 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने की उम्मीद है. जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार भी शामिल हैं. फैंस अपने पसंदीदा सितारों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को एक्शन में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

12 करोड़ रुपये की कमाई

वहीं Sacnilk.com के मुताबिक 85 करोड़ रुपये के एस्टिमेटेड कलेक्शन साथ फिल्म आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद है. कर्नाटक में फिल्म के 20 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में 12 करोड़ रुपये की कमाई करने का अनुमान है. केरल में फिल्म के 8 करोड़ रुपये का कारोबार करने की संभावना है, और शेष भारत में 75 करोड़ रुपये का योगदान देने का अनुमान है.

एक्सपेक्टेड आंकड़ा 200 करोड़

'पुष्पा' 2 के लिए भारत में एक्सपेक्टेड आंकड़ा पहले दिन 200 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. विदेशी बाज़ारों से अनुमानित 70 करोड़ रुपये जोड़कर 'पुष्पा' 2 दुनिया भर में पहले दिन 270 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बना सकती है. अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म उनकी 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है और इससे काफी उम्मीदें हैं. अमेरिका में फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले प्रत्यंगिरा सिनेमाज ने खुलासा किया कि फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही $250k का आंकड़ा पार कर चुकी है.

अगला लेख