Begin typing your search...

Pushpa : The Rule की धमाकेदार रही एडवांस बुकिंग, यूएस के प्रीमियर में कमाए इतने

फैंस की मचअवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अगले महीने सिनेमाघरों में आने को तैयार हैं. फिल्म में अर्जुन अल्लू दिहाड़ी मजदूर से तस्कर बने पुष्पा राज की भूमिका निभाएंगे. रश्मिका उनकी पत्नी श्रीवल्ली की भूमिका निभाएंगी। हाल ही में अमेरिका में फिल्म का प्रीमियर हुआ है जिसमें फिल्म ने एडवांस बुकिंग में हाई लेवल पर कमाई की है.

Pushpa : The Rule की धमाकेदार रही एडवांस बुकिंग, यूएस के प्रीमियर में कमाए इतने
X
( Image Source:  Instagram : alluarjunonline )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Nov 2024 3:20 PM

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa : The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म उनकी 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa : The Rise) का सीक्वल है और इससे काफी उम्मीदें हैं. अमेरिका में फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले प्रत्यंगिरा सिनेमाज ने खुलासा किया कि फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही $250k का आंकड़ा पार कर चुकी है.

डिस्ट्रीब्यूशन ने एक्स हैंडल पर लिखा कि 'पुष्पा 2: द रूल' में 600 से अधिक स्थानों पर 2200 से अधिक शो होंगे। फिल्म ने अपने प्रीमियर की प्री-सेल के दौरान 250,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने लिखा, '$2️50K+ प्रीमियर प्री सेल्स...2,200+ शो....600+ लोकेशन...जब आदमी खुद रिकॉर्ड्स के लिए चलता-फिरता रूल बुक है तो किसका रूल भी हावी होगा?.'

425 करोड़ कमाए

मैथरी मूवीज़ के प्रोड्यूसर रविशंकर ने फिल्म के प्री-रिलीज़ बिजनेस पर चर्चा करने के लिए अक्टूबर में हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा, 'पुष्पा 2' ने अपने नॉन थिएट्रिकल बिजनेस में अच्छा परफॉर्म किया और 425 करोड़ कमाए. जब हम थिएट्रिकल बिजनेस को जोड़ते हैं, तो प्री-रिलीज़ बिजनेस में कुल मिलाकर 1000 करोड़ से ज्यादा अचीव करना पॉसिबल लगता है, लेकिन यह एक अनुमान है. Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स का मूल्य दुनिया भर में 600 करोड़ आंका गया है.'

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

'पुष्पा 2: द रूल' तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अर्जुन अल्लू दिहाड़ी मजदूर से तस्कर बने पुष्पा राज की भूमिका निभाएंगे, रश्मिका उनकी पत्नी श्रीवल्ली की भूमिका निभाएंगी और फहद उनके कट्टर दुश्मन एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में जगदीश प्रताप बंडारी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, सुनील, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश, धनंजय और अजय भी प्रमुख भूमिका में हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख