Begin typing your search...

फिल्म पुष्पा के तीसरे सीक्वल में विलेन बनेगा ये स्टार, एक्टर ने खुद किया टाइटल रिवील

5 दिसंबर को थिएटर्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी बदली गई है.

फिल्म पुष्पा के तीसरे सीक्वल में विलेन बनेगा ये स्टार, एक्टर ने खुद किया टाइटल रिवील
X
( Image Source:  X-Manobala Vijayabalan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Dec 2024 5:33 PM IST

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में पटना के गांधी मैदान में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे देखने हजारों की भीड़ उमड़ गई थी. जहां अभी यह फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वहीं, फिल्म का तीसरा सीक्वल कंफर्म हो गया है.

इस फिल्म के तीसरे सीक्वल से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ गई है. हाल ही में अपने एक पोस्ट के जरिए साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने पुष्पा को लेकर अपडेट दिया है.

विजय देवरकोंडा बनेंगे विलेन

इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में डायरेक्टर के बर्थडे के खास मौके पर विजय देवरकोंडा ने विश किया था. एक्टर ने सुकुमार के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं @aryasukku सर - मैं आपके अच्छी हेल्थ और खुशी की कामना करता हूं! आपके साथ फिल्म शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है. लव और हग 🤗🤍 2021 - द राइज़

2022 - द रूल

2023 - द रैम्पेज

एक्टर ने किया टाइटल रिवील

इस पोस्ट के मुताबिक पुष्पा के तीसरे सीक्वल का टाइटल 'पुष्पा 3: द रामपेज' होगा. जहां सुपरस्टार विजय विलेन का रोल प्ले करेंगे. वहीं, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के दूसरे पार्ट में एक सीन में फिल्म का तीसरा टीजर दिखाया जाएगा. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

कब होगी फिल्म रिलीज?

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में फहाद फाजिल एक बार फिर बनवर सिंह शेकावत बनकर धमाल मचाने वाले हैं. दूसरी, ओर रश्मिका मंदाना लीड रोल प्ले करेंगी. फिल्म में एक नए विलने की एंट्री हुई है, जिनका नाम तारक पोनप्पा है.

अगला लेख