Begin typing your search...

Pushpa 2: कौन है आधा सिर मुंडा एक्टर, जो पुष्पाराज से लेगा पंगा?

पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया गया था, जहां हजारों की संख्या में अल्लू अर्जुन के फैंस पहुंचे थे. इस बीच मैदान में चप्पलें भी चलीं. वहीं, फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज होते ही मिलियन्स में व्यूज आ चुके हैं.

Pushpa 2: कौन है आधा सिर मुंडा एक्टर, जो पुष्पाराज से लेगा पंगा?
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Nov 2024 12:14 PM IST

17 नवंबर को अल्लू अर्जुन की द मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह ट्रेलर कहानी को छुपाते हुए एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है. अब सिनेमा लवर्स थिएटर में फिल्म "पुष्पा 2" को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पुष्पा फिल्म के सीक्वल में मेन लीड और नए किरदार रोमांच बढ़ाते हैं. ट्रेलर में एक खास किरदार नजर आया, जिसका सिर आधा मुंडा हुआ है और उसने गले में चप्पलों की माला पहनी हुई है. अब ऑडियंस जानना चाहती हैं कि यह है कौन, क्योंकि फिल्म लवर्स को विलेन के रूप में नजर आने वाले लोगों में खास दिलचस्पी होती है. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में.


कौन हैं तारक पोनप्पा?

इस फिल्म में तारक पोनप्पा विलेन का किरदार निभा रहे हैं. वह कन्नड़ एक्टर हैं. इस फिल्म से पहले KGF सीरीज़ में भी काम किया है. इतना ही नहीं, उनकी पॉपुलैरिटी का आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि वह हाल ही में उन्होंने रिलीज हुई फिल्म देवरा में सैफ अली खान के बेटे का किरदार निभाया था. अब वे पुष्पाराज के साथ भिड़ने जा रहे हैं.

तारक पोनप्पा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

तारक जल्ज ही वेब सीरीज "विकासकवि" में नजर आएंगे, जो जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है. वहीं, उनकी सीरीज "विकटकवि" 28 नवंबर को रिलीज होगी. तारक रिजनल फिल्मों से लेकर पैन इंडिया फिल्मों तक का चेहरा बन गए हैं. अब इस कड़ी में पुष्पा 2 के मेकर्स ने तारक का फेस पूरे भारत के लिए किया है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म 'पुष्पा 2' में तारक पोनप्पा का रोल दिलचस्प होने वाला है.

पुष्पा 2 के बारे में

इसी बीच फहाद फाजिल एक बार फिर फिल्म 'पुष्पा 2' में बनवर सिंह शेकावत बनकर धमाल मचाने वाले हैं. दूसरी, ओर रश्मिका मंदाना लीड रोल प्ले करेंगी. वहीं, ट्रेलर में ही बताया गया है कि लाल चंदन की यह तस्करी जो पहले भाग में भारत तक ही सीमित थी, अब महाद्वीपों को पार कर पुष्पा राज का नाम पूरी दुनिया में मशहूर करने जा रही है.

अगला लेख