Begin typing your search...

दिल्ली, मुंबई में 'Pushpa 2: The Rule' की छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग, 2400 से शुरू है टिकट की कीमत

'पुष्पा 2: रूल ने एडवांस बुकिंग में जोरदार शुरुआत की है, यहां तक ​​कि सबसे महंगे टिकट भी आसानी से बिक जा रहे हैं. फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' साल की सबसे मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म है.

दिल्ली, मुंबई में Pushpa 2: The Rule की छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग, 2400 से शुरू है टिकट की कीमत
X
( Image Source:  Instagram : alluarjunonline )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Dec 2024 2:04 PM IST

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa : The Rule) सिर्फ चार दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. भारत के चुनिंदा क्षेत्रों, खासकर हिंदी भाषी बेल्ट में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

फिल्म के प्रति दर्शकों के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में हिंदी वर्जन के टिकटों की कीमत 2000 से अधिक है और फिर भी, शो पहले ही लगभग बिक चुके हैं.

2डी वर्जन टिकटों की कीमत 2400

फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' साल की सबसे मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म है. फिल्म के पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए ज्यादतर थिएटर में टिकट की कीमतें प्रीमियम हैं. दिल्ली का पीवीआर डायरेक्टर्स कट सबसे आगे है, जहां हिंदी 2डी वर्जन टिकटों की कीमत 2400 है. मुंबई, मैसन पीवीआर: जियो वर्ल्ड ड्राइव में, टिकट की कीमत 2100 है. लेकिन ये प्रीमियम थिएटर हैं जहां टिकट की कीमतें आम तौर पर रेगुलर रेट से अधिक होती हैं.. फिर भी, कीमतें हाई रेट है.

रिक्लाइनर सीटों की कीमत 1860

IMAX और 3D वर्जन एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मार्जिन से कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. दिल्ली के पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक में शुरुआती रात में आईमैक्स शो के लिए रिक्लाइनर सीटों की कीमत 1860 थी. मुंबई के कई सिनेमाघरों में ऐसी ही सीटों की कीमत 1500 से 1700 के बीच है, फिर भी, इनमें से अधिकांश थिएटर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर 'तेज़ी से टिकट भरते' दिखाते हैं, जो ऊंची कीमतों के बावजूद टिकटों की हाई डिमांड को शो करते है.

स्पेशल इवनिंग शो

'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग अभी तक तेलुगु राज्यों में पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है. लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर है कि तेलंगाना सरकार ने फिल्म की रिलीज पर फैंस के लिए एक स्पेशल इवनिंग शो की परमिशन दी है. यह शो 4 दिसंबर को रात 9.30 बजे आयोजित किया जाएगा और सरकार ने एक्सिब्यूटर को टिकट की कीमतें 800 तक बढ़ाने की परमिशन दी है, लेकिन केवल इस स्पेशल शो के लिए. हालांकि साउथ राज्यों में फिल्मों के टिकट की कीमतें कंट्रोल है. सुकुमार की निर्देशित, 'पुष्पा 2: द रूल' 2021 की पैन इंडिया हिट 'पुष्पा: द राइज़' की अगली कड़ी है. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाज़िल लीड रोल में है.

अगला लेख