Pushpa 2: वीकडे में भी सिनेमाघरों में दिखाया 'पुष्पाराज' ने अपना दम, छठे दिन की शानदार कमाई
Box office collection Day 6: पुष्पा-2 थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म रिलीज होने से पहले जिस तरह का बज था, वह सिनेमाघरों में पूरी तरह से महसूस किया गया. फिल्म के छठे दिन का आकड़ा सामने आ गया है. पुष्पा 2 को एक पैन इंडिया फिल्म के रूप में रिलीज किया गया था, जिसे पांच भाषाओं में प्रदर्शित किया गया.

Box office collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का जलवा लगातार बरकरार है. फिल्म रिलीज होने से पहले जिस तरह का बज था, वह सिनेमाघरों में पूरी तरह से महसूस किया गया. अल्लू अर्जन के फैंस उनकी फिल्म के लिए बेताब थे, और यही कारण है कि "पुष्पा 2" ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी. दर्शकों ने पुष्पा राज और श्रीवल्ली के किरदारों को भरपूर प्यार दिया, जिससे फिल्म ने न केवल वीकेंड पर, बल्कि वीक डेज में भी शानदार कमाई की. यह फिल्म न केवल दर्शकों के दिलों में छाई, बल्कि कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस को भी ध्वस्त कर दिया.
पुष्पा 2 को एक पैन इंडिया फिल्म के रूप में रिलीज किया गया था, जिसे पांच भाषाओं में प्रदर्शित किया गया: तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल, और मलयाल. इस फिल्म को 12,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, और जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई. खासतौर पर हिंदी भाषी क्षेत्रों में फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
पुष्पा 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन
पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले ही दिन 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि कई बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्मों से भी ज्यादा था. फिल्म की ओपनिंग ने दर्शाया कि यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और खासतौर पर रविवार को 86 करोड़ रुपये की कमाई की. ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनिया भर में 294 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 175.1 करोड़ रुपये थे.
पुष्पा 2 का शानदार कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, यहां देखिए फिल्म के कलेक्शन की पूरी डिटेल-
पहला दिन: 164.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 93.8 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 119.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 141.05 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 64.45 करोड़ रुपये
छठा दिन: 52.50 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 645.95 करोड़ रुपये
हिंदी वर्जन में भी "पुष्पा 2" ने मचाया धमाल
इसमें से पुष्पा 2 के हिंदी शो ने कुल ₹370.1 करोड़ कमाए जबकि इसके तेलुगु शो ने ₹222.6 करोड़ कमाए. फिल्म के तमिल, मलयालम और कन्नड़ शो ने क्रमशः ₹37.10 करोड़, ₹11.7 करोड़ और ₹4.45 करोड़ कमाए.
फिल्म की कास्ट और निर्देशन
फिल्म में अल्लू अर्जन के अलावा रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं, जिन्होंने श्रीवल्ली के किरदार को बखूबी निभाया. इसके अलावा, फहाद फासिल ने फिल्म में खलनायक का रोल निभाया, और उनके अभिनय को भी दर्शकों ने सराहा. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जो पहले भी अपनी फिल्मों से दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं.