Begin typing your search...

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में होगा प्रभास का कैमियो? मिला बड़ा हिंट

यह पहला मौका नहीं होगा जब अजय देवगन की किसी फिल्म में प्रभास कैमियो करेंगे।

अजय देवगन की सिंघम अगेन में होगा प्रभास का कैमियो? मिला बड़ा हिंट
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 5 Sept 2024 5:00 PM

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' लंबे वक्त से चर्चा में है। फिल्‍म में उनके अलावा कई और ऐक्टर्स नजर आने वाले हैं। इनमें रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे शामिल हैं। अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म में पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की भी एंट्री हो गई है। खबर है कि डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में प्रभास भी कैमियो करते दिखाई देने वाले हैं।

रोहित ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें स्कॉर्पियों गाड़ी का स्टंट दिखाया गया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' के थीम सॉन्ग का इस्तेमाल किया है। रोहित ने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'सिंघम इस हीरो के बिना अधूरी है। इस दिवाली स्कॉर्पियो आएगी भी, घूमेगी भी लेकिन एंट्री किसी और की होगी।'

पोस्ट के बाद होने लगी चर्चा

रोहित शेट्टी के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से साउथ मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा है कि 'सिंघम अगेन' में प्रभास कैमियो करने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है। अगर इन रिपोर्ट्स में सच्चाई है तो फिल्‍म में प्रभास के होने से लोग और ज्यादा एक्साइटेड होने वाले हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं होगा जब अजय देवगन की किसी फिल्म में प्रभास कैमियो करेंगे। इससे पहले प्रभास ने अजय की 'ऐक्शन जैक्सन' में थलापति विजय के साथ कैमियो किया था।

'कल्कि 2898 एडी' ने तोड़े रिकॉर्ड्स

'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' से पैन इंडिया मशहूर हुए प्रभास की हालिया रिलीज 'कल्कि 2898 एडी' के हिंदी वर्जन ने जोरदार कमाई की है। फिल्म ने 292 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस सिर्फ हिंदी में किया है। इसके अलावा फिल्म ने भारत में करीब 646 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्‍शन किया है। ऐसे में प्रभास अगर 'सिंघम अगेन' में अजय के साथ विलेन की धुलाई करते दिखेंगे तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

15 अगस्‍त पर होनी थी रिलीज

'सिंघम अगेन' पहले 15 अगस्त पर आने वाली थी लेकिन काम अधूरा रहने की वजह से इसकी रिलीज की तारीख को मेकर्स ने आगे बढ़ा दिया। अब यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर आएगी। कुछ दिनों पहले फिर से इसके पोस्टपोन को लेकर खबरें आई थीं लेकिन मेकर्स ने उन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया था और कहा था कि फिल्म दिवाली पर ही आएगी।

अगला लेख