Begin typing your search...

10 साल बाद इस दिन री-रिलीज होगी बाहुबली, थिएटर में फिर से दिखेगा प्रभास का जलवा

प्रभास ने एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग में काम किया था. इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया था. फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स हर एक चीज परफेक्ट थी. यही कारण था कि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

10 साल बाद इस दिन री-रिलीज होगी बाहुबली, थिएटर में फिर से दिखेगा प्रभास का जलवा
X
( Image Source:  instagram/actorprabhas )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 March 2025 3:08 PM IST

एसएस राजामौली की बाहुबली: द बिगिनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. पहली फिल्म के बाद सभी के दिमाग में बस एक सवाल था कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब ऐसे में प्रभास एक बार फिर से थिएटर में जलवा दिखाने के लिए आ रहे हैं. नमस्ते लंदन के बाद अब बाहुबली: द बिगिनिंग थिएटर में री-रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे कई स्टार्स ने काम किया है.

कब होगी फिल्म रिलीज?

मल्टी स्टारर यह एक्शन वॉर ड्रामा फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग का पहला पार्ट 10 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या यह फिल्म दोबारा थिएटर्स पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब होगी या नहीं?

सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि बाहुबली: द बिगिनिंग साल 2015 में बड़े पर्दे पर आई थी. इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बाहुबली दुनिया भर में दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

बाहुबली का बोलबाला

इस फिल्म की न केवल कहानी बल्कि एक्शन सीन्स और वीएफएक्स ने लोगों का दिल जीता था. इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया था. सीक्वल की बात करें तो, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस के और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे. जहां सिर्फ भारत में इस फिल्म ने 1030.42 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. वहीं, वर्ल्ड वाइड 1788.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

बाहुबली 3 के बारे में

केई ज्ञानवेल राजा ने एक इंटरव्यू में बाहुबली 3 पर एक दिलचस्प अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि ' बाहुबली 3 की प्लानिंग की जा रही है. पिछले हफ्ते फिल्म मेकर्स से चर्चा करते हुए मुझे यह पता चला. इस बयान ने तीसरे पार्ट को लेकर अटकलों को और हवा दी. बता दें कि केई ज्ञानवेल राजा बाहुबली: द बिगिनिंग तमिल वर्जन के ड्रिस्ट्रीब्यूटर थे.


Prabhas
अगला लेख