पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ' द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' इस दिन होगी भारत में रिलीज, नोट कर लें डेट
फवाद खान एक बेहतरीन एक्टर है. साल 2022 में पाकिस्तान में उनकी फिल्म ' द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' रिलीज हुई थी. इस फिल्मों को बेहद सराहा गया था. वहीं. इस फिल्म में फवाद के साथ लीड रोल में माहिरा खान भी हैं. अब यह फिल्म अगले महीने भारत में भी रिलीज होने वाली है.

पाकिस्तान में कई भारतीय फिल्मों पर बैन लगा दिया गया है. हालांकि, कई फिल्मों को पाकिस्तानी दर्शकों ने बड़े चाव से देखा है और बॉलीवुड फिल्मों को पाकिस्तान से काफी प्यार मिला है. वहीं, पाकिस्तानी ड्रामा को भी इंडियंस ऑडियंस ने खूब पसंद किया है.
इस बीच एक पाकिस्तानी फिल्म की चर्चा जोरों पर है. यह फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' है, जिसमें कपूर एंड संस के एक्टर फवाद खान और रईस की एक्ट्रेस माहिरा खान लीड रोल में हैं. पाकिस्तान के बाद अब 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में भीरिलीज हो रही है. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट शेयर कर दी है.
फिल्म इस दिन होगी भारत में रिलीज
फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट'काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट का पता चल चुका है. हाल ही में मौला जट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘दो साल बाद, द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट अभी भी अजेय है. 2 अक्टूबर 2024 से भारत में बड़े पर्दे पर एपिक सागा देखें. सिनेमा लिस्टिंग जल्द ही शेयर की जाएगी.’ आपको बता दें कि यह फिल्म भारत में जी स्टूडियो के तले रिलीज हो रही है.''
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाया था धमाल
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का बिजनेस किया. इस कारण से यह फिल्म पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. अब यह फिल्म भारत में रिलीज हो रही है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ऑडियंस है काफी एक्साइटेड
भारत में 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज को लेकर नेटीजन्स भी काफी एक्साइटेड हैं.रिलीज डेट के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह भारत में खूब चलेगी. मैं खुद इसे देखूंगा.' अन्य यूजर ने लिखा 'हमने बहुत इंतजार किया है, आखिरकार.''