Begin typing your search...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Momal Sheikh ने खुद के परिवार को बताया बॉलीवुड का 'कपूर' परिवार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख ने हाल ही के एक इंटरव्यू में अपने परिवार की तुलना बॉलीवुड के कपूर परिवार से की है. उन्होंने कहा है कि उनका परिवार भी बॉलीवुड के कपूर परिवार की तरह है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Momal Sheikh ने खुद के परिवार को बताया बॉलीवुड का कपूर परिवार
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 10 Sept 2024 3:59 PM IST

2016 की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी'से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख (Momal Sheikh) ने अपने परिवार के प्रभाव की तुलना बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपूर परिवार से की है. उन्होंने पाकिस्तानी शोबिज में बताया कि उनके परिवार के कई सदस्यों ने कपूर परिवार की तरह प्रसिद्धि और सफलता पाई है, और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है.


हम पाकिस्तान के कपूर हैं

मोमल ने अपने फैमिली ट्री के बारे में बताते हुए कहा, 'हां, मुझे लगता है, अगर आप बेहरोज़ और सलीम अंकल के परिवारों को शामिल करते हैं, तो हम पाकिस्तान के कपूर हैं... हम हैं शेख और अंकल बेहरोज़ सब्ज़वारी हैं. वह रिश्ते मेरे फूफा लगते हैं क्योंकि उन्होंने मेरी बुआ सफीना से शादी की है जो मेरे बाबा यानी पिता जावेद शेख और चाचा सलीम की बहन हैं. उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो कपूरों की तरह, हम लॉलीवुड के शेख परिवार हैं.' बता दें कि एक्ट्रेस के फूफा और एक्टर बेहरोज़ सबज़वारी को 'दिल पे दस्तक', 'तेरी राह में' और 'कंकड़' जैसे शो के लिए जाना जाता है.



यहां कोई नेपोटिज्म नहीं है

मोमल ने यह भी कहा कि उनके पिता और भाई 'कपूर परिवार' की तरह व्यवहार नहीं करते हैं और यहां कोई नेपोटिज्म नहीं है क्योंकि वे उन्हें काम दिलाने के लिए कोई कॉल नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता बहुत सख्त हैं और हर चीज अपने दम पर हासिल करने के लिए कहते हैं. मोमल शेख पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख की बेटी हैं, जिन्हें 'ओम शांति ओम', 'माई नेम इज एंथोनी गोंसाल्वेस' और 'नमस्ते लंदन' और 'ज़ीनत मंगी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.


मोमल पॉपुलर पाकिस्तानी टीवी एक्टर शहजाद शेख की बहन हैं. इसके अलावा, पाकिस्तानी एक्टर और मॉडल शेहरोज सब्ज़वारी उनके चचेरे भाई हैं. मोमल की शादी बिजनेसमैन नादेर नवाज से हुई है - उनका एक बेटा और एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2020 में हुआ था. मोमल को 2023 में आए ड्रामा 'रज़िया' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें 'दिल-ए-मोमिन', 'यारियां' और 'सिलसिले' जैसे पाकिस्तानी ड्रामे में देखा गया है.

bollywood movies
अगला लेख